पोरिया नाम के युवक की लाश दो दिन पहले सुनसान जगह पड़ी मिली थी...मृतक के ससुर अमरा की रिपोर्ट पर थाना धरियावद पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई... टीम द्वारा गोपनीय जानकारियां एकत्रित की गई अरु साइबर सेल इंचार्ज फेलीराम द्वारा जुटाई गई तकनीकी एवं गोपनीय जानकारी से हत्यारे अर्जुन मीणा, श्याम लाल मीणा ,शंभू मीणा, एम्पु मीणा, शंकर मीणा, नारायण मीणा को दिनांक को डिटेन किया गया और इनसे गहन पूछताछ पर हत्या की घटना कारित करना बताया...ये सभी हत्यारे 18 से 21वर्ष के ही है... हुआ यह था कि ये सभी आरोपी नदी में बहती हुई लकड़ियां एकत्रित कर रहे थे और ट्रेक्टर चालक पोरिया को रोकना चाहा तो उसने ट्रक्टर नही रोका. जिस पर सभी आरोपियों ने उसका पीछा किया और पत्थर फेंके. पत्थर की मृतक पोरिया के सिर में चोट लगने से वह नीचे गिर गया और उसकी मृत्यू हो गई.
Saturday, August 6, 2016
ट्रेक्टर नहीं रोका, तो कर दी हत्या! धरियावद के खूंता में कुछ यही हुआ. लेकिन पकडे गए सभी आरोपी.
पोरिया नाम के युवक की लाश दो दिन पहले सुनसान जगह पड़ी मिली थी...मृतक के ससुर अमरा की रिपोर्ट पर थाना धरियावद पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई... टीम द्वारा गोपनीय जानकारियां एकत्रित की गई अरु साइबर सेल इंचार्ज फेलीराम द्वारा जुटाई गई तकनीकी एवं गोपनीय जानकारी से हत्यारे अर्जुन मीणा, श्याम लाल मीणा ,शंभू मीणा, एम्पु मीणा, शंकर मीणा, नारायण मीणा को दिनांक को डिटेन किया गया और इनसे गहन पूछताछ पर हत्या की घटना कारित करना बताया...ये सभी हत्यारे 18 से 21वर्ष के ही है... हुआ यह था कि ये सभी आरोपी नदी में बहती हुई लकड़ियां एकत्रित कर रहे थे और ट्रेक्टर चालक पोरिया को रोकना चाहा तो उसने ट्रक्टर नही रोका. जिस पर सभी आरोपियों ने उसका पीछा किया और पत्थर फेंके. पत्थर की मृतक पोरिया के सिर में चोट लगने से वह नीचे गिर गया और उसकी मृत्यू हो गई.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment