Saturday, August 6, 2016

प्रतापगढ़ स्थाई लोक अदालत ने PWD के दो बड़े अधिकारियो को जारी किए अवमानना के नोटिस! मंदसौर रोड मामला.

प्रतापगढ़ में बदहाल मंदसौर मार्ग पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है... PWD के दो बड़े अधिकारियो पर कोर्ट के आदेश ना मानने की कार्रवाई शुरु हो गई है और कोर्ट ने दोनों अधिकारियो को कोर्ट के आदेश की अवमानना का नोटिस भेज दिया है.

अधिवक्ता रमेश शर्मा के अनुसार प्रतापगढ़ स्थाई लोक अदालत में सेशन जज हेमंत कुमार जैन ने मंदसौर रोड बदहाली के मामले में कोर्ट ने PWD के दो बड़े अधिकारियो को न्यायलय के आदेशों की अवमानना के नोटिस जारी किए है. PWD के चीफ इंजिनियर जी.एल. राव और प्रिंसिपल सेक्रेटरी डी.बी.गुप्ता को ये नोटिस भेजे गए है...दरअसल कल 4 अगस्त तक कोर्ट में दोनों अधिकारियो को पेश होना था. पर वे नहीं हुए...अब 19अगस्त तक कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए गए हैं. कोर्ट के सख्त आदेशो के बावजूद एक माह के अंदर PWDने प्रतापगढ़ जिले के व्यस्ततम मंदसौर मार्ग को ठीक नहीं कराया, ऐसे में पहले ही अवमानना की कार्रवाई चल रही है.एक बार फिर कोर्ट सख्त हो गई है. इस रोड की बदहाली से जन आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. आज की तारीख में, यह जिले का सबसे बड़ा, गंभीर और चर्चित मुद्दा है...

No comments:

Post a Comment