Tuesday, October 18, 2016

प्रतापगढ़ में व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे ये लूटेरे...लेकिन पकडे गए.

प्रतापगढ़ में सुनसान जंगल में तलवार दिखा कर स्कूटी सवार व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए...दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल व्यापारी प्रवीण जैन स्कूटी लेकर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान झाडिय़ों में छिपे चार बदमाश उसे रोककर---तलवार के बल पर 15 सौ रुपए, सोने की चेन, अंगूठी और स्कूटी छीन कर फरार हो गए। इसके बाद प्रवीण ने पुलिस को सूचना दी। पीडि़त ने बताया कि लुटेरे चार थे और दो मोटरसाइकिलो पर सवार थे। मामला सामने आते ही पुलिस ने नाकाबंदी की। लुटेर दूर से ही पुलिस को देखकर दूसरी तरफ भाग निकले। पीछा करने का यह खेल लगातार चलता रहा...इसी बीच प्रतापगढ़ पुलिस ने बांसवाड़ा पुलिस को सूचना देकर दानपुर इलाके में नाकाबंदी करार्ई। तीन तरफ से अपने को घिरा देख लुटेरे जंगल में भागने लगे। इस पर ग्रामीणों व पुलिस ने पीछा कर दो को गिरफ्तार कर लिया.फ़िलहाल दो गिरफ्त में है, और बाकी दो की तलाश की जा रही है. कार्रवाई के दौरान घबराए लूटेरों ने वाहन जंगल में ही छोड़ दिए, जिस पर पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलें और व्यापारी की स्कूटी ज़ब्त कर ली है.

प्रतापगढ़ में मगरमच्छ आया पानी से बाहर, फिर क्या हुआ? देखिए.

प्रतापगढ़ में मगरमच्छ पानी से बाहर आकर आबादी क्षेत्र में घुस गया और लोगो में अफरा-तफरी मच गई...कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया.

देवगढ़ वन क्षेत्र के आड़ावेला का यह मामला है, जहाँ सुबह एक मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में आकर एक बाड़़े में घुस आया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़कर जाखम बांध में छोड़़ दिया। रेस्क्यू टीम में वन अधिकारी के साथ विभाग के राधेश्याम शर्मा, लेहरूलाल मीणा, सूर्यसिंह समेत कई कर्मचारी शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ के घुसते ही बाड़े में बंधी गाय चिल्लाने लगी, जिसके बाद लोगो को मगरमच्छ के बारे में पता चला.

राम-रावण की सेना में बहस के बाद, रावण को गोलियों से किया छलनी. प्रतापगढ़ के बरोठा में विशेष आयोजन.

प्रतापगढ़ के बरोठा में विशेष आयोजन हुआ. दशहरे के ठीक पांच दिन बाद यहाँ बन्दूक से रावण को छलनी किया गया. लेकिन यह आयोजन थोडा दिलचस्प रहा, रावण को मारने से पहले राम और रावण की सेना में जम कर बहस हुई, और माहौल रोमांच से भर उठा.

रावण दहन को लेकर हर साल देश भर में उत्साह रहता है. लेकिन प्रतापगढ़ जिले के बरोठा में दशहरे के ठीक पांच-छ: दिन बाद एक विशेष आयोजन होता है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इस बार भी हुआ आयोजन बेहद दिलचस्प रहा. रावण को गोलियों से छलनी किया गया, तो इससे पहले राम-रावण की सेना में खूब बहस हुई.. राम की सेना ने रावण पर तो रावण की सेना ने राम पर बातों ही बातों के खूब तीर बरसाए...

इसके बाद शुरू हुआ रावण को छलनी करने का सिलसिला. बन्दूकों के लाइसेंस धारी मैदान में पहुंचे, और रावण को गोलियों से दागना शुरू किया. कुछ ही देर में रावण को ढेर कर दिया. इस आयोजन में ग्रामीण बड़ी संख्या में शरीक हुए. और पुलिस के भी इंतजाम पुख्ता रहे.
रावण को बन्दूक से छलनी करना और इससे पहले अनोखी बहस होना दिलचस्प होता है. ऐसा करके ग्रामीण हर गम-तकलीफ को भूल जाते हैं. रावण को जलाने के बजाय गोलियों से छलनी कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया जाता है.

प्रतापगढ़ में नाबालिग लड़की से गेंगरोप. पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन दरिंदे.

प्रतापगढ़ पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के साथ गेंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की अपने भाई के साथ घर जा रही थी, तभी दरिंदों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

मामला घंटाली थाना क्षेत्र का है. एक नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दशहरा मेला देखकर अपने मामेरे भाई के साथ घर जा रही थी, रास्ते में करीब आठ लोग शराब पी रहे थे. और उसके भाई को पीटने लगे. एक युवक जबरन उसे उठा कर कहीं ले गया और निर्वस्त्र कर बलात्कार किया, इसके बाद दूसरे ने भी किया...ऐसे कर बेरहमी से उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. मामला सामने आने के बाद एसपी ने भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. और पीपलखूंट DSP जगराम मीणा के नेतृत्व में घंटाली थाना पुलिस ने तीन आरोपियों विक्रम, प्रकाश और निर्मल को गिरफ्तार कर लिया. बाकी अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.