Tuesday, October 18, 2016

प्रतापगढ़ में मगरमच्छ आया पानी से बाहर, फिर क्या हुआ? देखिए.

प्रतापगढ़ में मगरमच्छ पानी से बाहर आकर आबादी क्षेत्र में घुस गया और लोगो में अफरा-तफरी मच गई...कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया.

देवगढ़ वन क्षेत्र के आड़ावेला का यह मामला है, जहाँ सुबह एक मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में आकर एक बाड़़े में घुस आया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़कर जाखम बांध में छोड़़ दिया। रेस्क्यू टीम में वन अधिकारी के साथ विभाग के राधेश्याम शर्मा, लेहरूलाल मीणा, सूर्यसिंह समेत कई कर्मचारी शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ के घुसते ही बाड़े में बंधी गाय चिल्लाने लगी, जिसके बाद लोगो को मगरमच्छ के बारे में पता चला.

No comments:

Post a Comment