Friday, July 8, 2016

वन विभाग ने वन विस्तार के लिए तैयार किए गए कई पौधे. 2250 हेक्टेयर में होगा पौधारोपण.



प्रतापगढ़ जिले में वन क्षेत्र लगातार घटता जा रहा है. जंगल का दायरा सिमट रहा है. पर इसके समाधान के लिए वन विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं. कई पौधे तैयार किए गए हैं, जिन्हें हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाया जाएगा. ऐसा करके वन विभाग वन विस्तार की कवायद कर रहा है.

प्रतापगढ़ जिले को प्रकृति के लिहाज़ से समृद्ध इलाका माना जाता है. साल भर बहने वाले नदी नाले, घने जंगल, झरझर गिरते झरने और तरह-तरह के वन्य जीव यहाँ की शान है. लेकिन अब जंगल का दायरा सिमट रहा है. ऐसे में वन विभाग ने इसके लिए प्रयास भी तेज कर दिए हैं. वन विभाग ने बड़ी संख्या में अलग-अलग पौधे तैयार किए हैं, जिन्हें जिले भर के करीब 2250 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाया जाएगा. जिले के 6 फोरेस्ट रेंज में यह काम किया जाएगा. इसके लिए जिले के मुख्य वन अधिकारी उप वन संरक्षक IFS सुगना राम जाट ने सभी क्षेत्रीय वन अधिकारीयों को निर्देश दे दिए हैं. लगभग सभी पौधे तैयार हैं. वर्षा ऋतू इसके लिए सबसे उपयुक्त समय है, ऐसे में वन विभाग ने आज से काम शुरू कर दिया है. जिले में पहले वन क्षेत्र विस्तृत रूप से फैला था, लेकिन वनों में बढ़ी मानवी घुसपैठ से यह कम होता गया. ऐसे में वृक्षारोपण पर ही वन विस्तार की उम्मीद टिकी हुई है. प्लानिंग अच्छी है, पर इस काम को ठीक से अंजाम दिया जाना भी जरुरी है.

No comments:

Post a Comment