अरनोद पंचायत समिति ने नौगावा, अचनारा और रायपुर ग्राम पंचायतों के लिए ऑफिस-सामग्री खरीदने हेतु टेंडर निकाले थे पर इसी बीच सरपंचो ने विरोध किया, जिस वजह से अधिकारीयों को यह टेण्डर निरस्त करना पड़ा. राजस्थान सरपंच संघ द्वारा बीएसआर दर पर सामग्री के क्रय का अधिकार ग्राम पंचायतो को देने की मांग लम्बे समय से चल रही है. जिसके चलते वित्तीय वर्ष 2016-17 के टेण्डर अप्रेल में होने थे, लेकिन सरपंच संघ के बहिष्कार के चलते टेण्डर नहीं हो सके... और दुसरी बार पंचायत समिति द्वारा टेण्डर प्रक्रिया आज प्रारम्भ की गई, लेकिन सरपंचों के विरोध के चलते टेण्डर नहीं हो सके. इस विरोध में करीब 30 सरपंच शामिल रहे. इसके बाद सरपंचो ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी लिखा और समस्त टेंडरो को पंचायत स्तर कर करने की मांग की... इस तरह के टेंडर अन्य ग्राम पंचायतो के लिए भी निकलने वाले हैं, लेकिन सरपंचो से इसका पूर्ण बहिष्कार कर दिया है. और आगे किसी भी टेंडर को नहीं होने देने की बात कही है.
Friday, June 10, 2016
सरपंचो के विरोध के बाद टेंडर निरस्त. अरनोद पंचायत समिति का मामला.
अरनोद पंचायत समिति ने नौगावा, अचनारा और रायपुर ग्राम पंचायतों के लिए ऑफिस-सामग्री खरीदने हेतु टेंडर निकाले थे पर इसी बीच सरपंचो ने विरोध किया, जिस वजह से अधिकारीयों को यह टेण्डर निरस्त करना पड़ा. राजस्थान सरपंच संघ द्वारा बीएसआर दर पर सामग्री के क्रय का अधिकार ग्राम पंचायतो को देने की मांग लम्बे समय से चल रही है. जिसके चलते वित्तीय वर्ष 2016-17 के टेण्डर अप्रेल में होने थे, लेकिन सरपंच संघ के बहिष्कार के चलते टेण्डर नहीं हो सके... और दुसरी बार पंचायत समिति द्वारा टेण्डर प्रक्रिया आज प्रारम्भ की गई, लेकिन सरपंचों के विरोध के चलते टेण्डर नहीं हो सके. इस विरोध में करीब 30 सरपंच शामिल रहे. इसके बाद सरपंचो ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी लिखा और समस्त टेंडरो को पंचायत स्तर कर करने की मांग की... इस तरह के टेंडर अन्य ग्राम पंचायतो के लिए भी निकलने वाले हैं, लेकिन सरपंचो से इसका पूर्ण बहिष्कार कर दिया है. और आगे किसी भी टेंडर को नहीं होने देने की बात कही है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment