प्रतापगढ़ जिले के कई गाँवों में नरेगा कार्य ठप्प होने से गरीब ग्रामीणों पर गहराया रोज़ी-रोटी का संकट. सैंकडो ग्रामीण पहुंचे मिनी सचिवालय.
प्रतापगढ़ जिले के कई गाँवों मनरेगा योजना के तहत कार्य नहीं चल रहे, जिस वजह से ग्रामीण परेशान हैं. ऐसे में ग्रामीणों पर आर्थिक संकट भी गहरा रहा है. मामला असावता ग्राम पंचायत क्षेत्र का है. यहाँ असावता, बजरंगगढ़, रामगढ़, अरनिया, उमरखेडी, भनावदा समेत कई गाँवों में काम बंद है और मजदूर खाली बैठे हैं, खेती-बाड़ी चल नहीं रही, रोजगार है नहीं. लिहाज़ा ग्रामीण परेशान है. आज मनरेगा मजदूर जिला कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे. इस दौरान महिला मजदूरों की संख्या देखने लायक रही. ग्रामीणों का आरोप था कि नरेगा काम ठप्प पड़े हैं. शिकायत पर जिला कलेक्टर ने समाधान का भरोसा दिया है. मनरेगा योजना का मकसद था गांव-गाँव काम शुरू कर मजदूरों को रोजगार देना. पर यहाँ की तस्वीर निराशाजनक है. सरपंच कैलाशी देवी ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
No comments:
Post a Comment