प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध डोडा चुरा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 13 क्विंटल की बड़ी मात्रा में डोडा चुरा बरामद किया है... पुलिस ने तस्करों की चाल को नाकाम करने में सफलता हांसिल की है...!
दरअसल अरनोद पुलिस को सुचना मिली थी कि रीछा में लालसिंह नाम के शख्स के पास तस्करी के लिए बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश से लाया गया डोडा चुरा पड़ा है. और उसने यह डोडाचुरा मनोहर सिंह के घर पर रखा हुआ है. ऐसे में पुलिस सक्रीय हुई और विशेष टीम का गठन किया. एसपी के निर्देशन में पूरी टीम रीछा गई और मौके पर दबिश दी. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भाग फरार हो गए. पुलिस ने घर में तलाशी ली, तो इतनी बड़ी मात्र में डोडा चुरा पड़ा देख सन्न रह गई. पुलिस ने डोडा चुरा जब्त किया. खास बात यह भी कि घर से एक लोडेड बन्दूक भी बरामद हुई.
अरनोद थाना पुलिस ने इस साल की पहली डोडा चुरा कार्रवाई की है. इसके अलावा साल की पहली ब्राउन शुगर तस्करी पर भी इसी थाने ने कार्रवाई की थी.. उम्मीद है पुलिस की यह तेज़ी बरकरार रहेगी और तस्करी गिरोह पर नकेल कसने में कामयाब होगी!
No comments:
Post a Comment