विद्युत विभाग में लोगो ने आज जम कर हंगामा खड़ा कर दिया. हालत यह हो गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा. दरअसल इन दिनों प्रतापगढ़ विद्युत विभाग का वसूली अभियान चल रहा है ऐसे में विभाग घर-घर जाकर कनेक्शन काट रहा है. जिन गाँवों में बकाया ज्यादा है, वहाँ पूरे गाँव की ही बिजली काटी जा रही है. विभाग ने गुज़रे कुछ दिनों में छ: गाँवों की बिजली बंद की थी. इसी में एक गाँव बरोठा के लोग आज विभाग पहुंचे और जम कर हंगामा खड़ा कर दिया. ग्रामवासी यहाँ बड़ी संख्या में पहुंचे थे. और आते ही अधिशाषी अभियंता के ऑफिस में हंगामा खड़ा कर दिया ऐसी हालत में विभाग ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर सुचना दी और पुलिस पहुंची. पुलिस ने एक महिला समेत सभी लोगो को हिरासत में लिया. इसके बाद विभाग और गाँव वालो के बीच समझाइश की गई... बरोठा के ग्रामवासियों की मांग थी कि बिजली फिर चालु की जाए... इधर विभाग बिल जमा होने तक बिजली देने को तैयार नहीं है. बहरहाल पुलिस ने दखलअंदाजी कर मामला शांत कराया है. विद्युत विभाग को अपने वसूली अभियान में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
Saturday, March 26, 2016
विद्युत विभाग में बरोठा के ग्रामीणों का हंगामा. पुलिस ने पहुँच कर लिया आरोपियों को हिरासत में. समझाइश के बाद शांत हुआ मामला.
विद्युत विभाग में लोगो ने आज जम कर हंगामा खड़ा कर दिया. हालत यह हो गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा. दरअसल इन दिनों प्रतापगढ़ विद्युत विभाग का वसूली अभियान चल रहा है ऐसे में विभाग घर-घर जाकर कनेक्शन काट रहा है. जिन गाँवों में बकाया ज्यादा है, वहाँ पूरे गाँव की ही बिजली काटी जा रही है. विभाग ने गुज़रे कुछ दिनों में छ: गाँवों की बिजली बंद की थी. इसी में एक गाँव बरोठा के लोग आज विभाग पहुंचे और जम कर हंगामा खड़ा कर दिया. ग्रामवासी यहाँ बड़ी संख्या में पहुंचे थे. और आते ही अधिशाषी अभियंता के ऑफिस में हंगामा खड़ा कर दिया ऐसी हालत में विभाग ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर सुचना दी और पुलिस पहुंची. पुलिस ने एक महिला समेत सभी लोगो को हिरासत में लिया. इसके बाद विभाग और गाँव वालो के बीच समझाइश की गई... बरोठा के ग्रामवासियों की मांग थी कि बिजली फिर चालु की जाए... इधर विभाग बिल जमा होने तक बिजली देने को तैयार नहीं है. बहरहाल पुलिस ने दखलअंदाजी कर मामला शांत कराया है. विद्युत विभाग को अपने वसूली अभियान में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment