Saturday, March 26, 2016

छोटीसादडी में शुरू हुआ महाशिवरात्रि का मैला. हजारों की संख्या में पहुँच रहे ग्रामीण.





छोटीसादडी में होली के पर्व के साथ ही महाशिवरात्रि और होली सामूहिक भव्य मैले का आयोजन 21 मार्च से शुरू हो गया है. नगरपालिका के उपाध्यक्ष रामचंद्र माली ने बताया कि यह मैला आज से 27 तारीख तक चलेगा. आदिवासी इलाके में लगने वाले इस मैले में हज़ारों की संख्या में लोग आ रहे हैं.. यहाँ हर कोई मैले का लुत्फ़ भरपूर उठा रहा है. यहाँ होली पर पहली बार होली पर ये मैला आयोजित हुआ है. यह मैला 27 तारीख तक जारी रहेगा. मैले में कई तरह की दुकानें सजाई गई हैं, जहाँ खरीददारी करने उपखंड के कई ग्रामीण लोग पहुंच रहे हैं. मैले में आज रात संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. नाच-गानों से कलाकार लोगो का मनोरंजन करेंगे. तो वहीँ हास्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे... मैले में सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस का भारी बल तैनात किया गया है. छोटीसादडी थाना पुलिस मैले में सुरक्षा के लिहाज़ से लगातार निगरानी रख रही है. इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों का आना अपने आप में मिसाल पेश कर रहा है... यह मैला हर साल महाशिवरात्रि पर लगता था, पर इस साल होली पर आयोजित किया गया है... ऐसे में इसे महाशिवरात्रि और होली के मिलेजुले रूप में देखा जा रहा है..

No comments:

Post a Comment