Friday, December 25, 2015

प्रतापगढ़ की लुटेरी दुल्हन की कहानी ! शादी के बाद हमेशा के लिए पति को कहा अलविदा. पति को लगाईं पौने दो लाख रूपए की चपत. 90 हजार रूपए में हुआ था शादी का सौदा. खास रिपोर्ट.






उस विकलांग ने भी शादी के बाद सुनहरे जीवन के सपने संजोय थे, लेकिन दुल्हन ने सब कुछ बर्बाद कर दिया... एक अनजान महिला से सौदा कर शादी करना युवक को महंगा पड़ गया! मामला प्रतापगढ़ से है जहां एक दुल्हन अपने पति को पौने दो लाख रुपए की चपत लगा कर हमेशा के लिए अलविदा कह गई...

राजस्थान के प्रतापगढ़ के मानपुरा में एक युवक के साथ शादी के बाद धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. स्थानीय युवक राजेश गायरी ने 90 हजार रुपए देकर महाराष्ट्र की आकोला की रहने वाली कल्पना गायकवाड से शादी रचाई थी. यह सौदा राजेश अपनी जान-पहचान वाले मध्यप्रदेश के नारायाणगढ़ निवासी भागीरथ पाटीदार ने तय करवाया था. सौदे के मुताबिक 40 हजार रुपए शादी के पहले और बाकी 50 हजार रुपए शादी के बाद दिए गए. स्थानीय मंदिर में शादी हुई और कल्पना राजेश के साथ रहने लगी. शादी के बाद कल्पना ने अच्छे व्यवहार से सभी को प्रभावित भी रखा.

10 दिन बाद अचानक कल्पना ने माँ के बीमार होने का बहाना बनाया और इलाज के नाम पर 40 हजार रूपए और लेकर घर चली गई. जब महीने भर तक पत्नी घर नहीं लौटी तो पति ने फोन किया. पत्नी के कहने पर पति ने उसके बेंक खाते में 700 रूपए किराए के जमा भी कर दिए.. लेकिन फिर पत्नी ने आने से इनकार कर दिया. और यह तक कह डाला कि --"अब से मुझे कभी फोन मत करना. मैं अब कभी नहीं आऊंगी. तुझे जो करना है कर ले..." यह सुनते ही तो मानों राजेश के पैरों तले जमीन खिसक गई.


राजेश को यह भी नहीं मालूम कि कल्पना के घर का पता क्या है, वो कहाँ रहती है, उसके माता-पिता कौन है और उसका चरित्र कैसा है!!! युवक भागीरथ ने राजेश को बस कल्पना की फोटो दिखाई थी... कुछ यूँही सौदा तय हुआ था.


कहानी का सबसे दुखद पहलु यह है कि राजेश अपंग है और माँ विधवा. माँ पास के ही सरकारी स्कूल में चपरासी है और 1000 रूपए महीना तनख्वाह से घर बार बमुश्किल चलता है... माँ ने अपने विकलांग बेटे की शादी के लिए सारा पैसा गाँव के लोगों से ही उधार लिया था.. जो अब रोज घर मांगने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 90 हजार शादी के, 40 हजार पीहर भेजते समय, और 50 हजार रूपए शादी में खर्च हुए थे.. इस तरह कुल 1 लाख 80 हजार रूपए खर्च हो गए... यह सभी पैसे उधर के ही थे... अब भुलिभाई और राजेश के सामने यह पैसा चुकाने का भी संकट मंडरा रहा है... राजेश ने भागीरथ, कल्पना और उसके अन्य साथी देवचंद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. देवचंद इगले ने अपने आप को कल्पना का रिश्तेदार बताया था.

शादी जीवन का सबसे अहम निर्णय होता है.छोटी-सी चूक भी जिंदगी बर्बाद कर सकती है. ज़रूरत है कि लोग सौदे वाली शादियों से बचें... और सोच-समझ कर फ़ैसला लें. बहरहाल राजेश को पत्नी का इंतज़ार है...!

No comments:

Post a Comment