दरअसल लगातार बढ़ रहे लोसेस के चलते विद्युत विभाग ने सिक्योरिटी राशि वसूलने की कवायद शुरु की है. बिल जमा होने के बावजूद उपभोक्ताओं को अब सिक्योरिटी राशि जमा करने के नोटिस थमाए जा रहे हैं और नहीं जमा करने पर कनेक्शन काट देने की चेतावनी भी दी जा रही है. जिसका उपभोक्ता विरोध कर रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले ही वे भारी-भरकम बिलों से परेशान है. ऐसे में सेक्योरिटी राशि जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट देना कहां तक वाजिब है! उपभोक्ताओं ने कहा कि विद्युत विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को रियायत दे. ताकि सिक्योरिटी राशि जमा करने के लिए थोड़ा समझ जुटा सकें. प्रतापगढ़ शहर में 25900 उपभोक्ता है. जिनमे 10996 उपभोक्ताओं पर सेक्योरिटी राशि के 1 करोड 80 लाख रूपए बकाया है. यह राशि एक साल के CONSUMPTION के आधार पर निकली जाती है.
गजेंद्र चंडालिया स्थानीय निवासी : उपभोक्ताओं को प्रतिभूति राशि के लिए डिमांड भेजे गए हैं, इससे उपभोक्ता प्रेषण है. क्योंकि पहले ही बिजली बिल ज्यादा आ रहे हैं ऊपर से यह परेशानी और बढ़ी हुई है... (सारी बात)
सचिन पटवा स्थानीय निवासी : सेक्योरिटी नहीं जमा हुई तो कनेक्शन काटने की बात कह रहे हैं, पर यह कहाँ तक वाजिब है...
सचिन पटवा स्थानीय निवासी : सेक्योरिटी नहीं जमा हुई तो कनेक्शन काटने की बात कह रहे हैं, पर यह कहाँ तक वाजिब है...
सुमित शर्मा, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग , प्रतापगढ़ : लगभग 25900 उपभोक्ता है. 10996 उपभोक्ता की राशि वसूलनी है, एक साल के CONSUMPTION के आधार पर कम थी. 1 करोड 80 लाख रूपए बकाया है. उपभोक्ताओं को जमा कराने हैं. उपभोग के आधार पर यह राशि निकली जाती है. जिस पर बेंक रेत से साल के पहले बिल में राशि का ब्याज मिलेगा. जो उपभोक्ता बिल नहीं जमा कराते हैं, तो इस राशि से बिल एडजस्ट किए जाते हैं. कंस्यूमर को कोई नुकसान नहीं है.,.. अगर कोई जमा नहीं कराते हैं, तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी...
विभाग उपभोक्ताओं को रियायत देने को तैयार नहीं है, तो इधर उपभोक्ता जमा करने को.. देखना होगा अब विभाग कैसे इस कवायद में सफल हो पाता है...
विभाग उपभोक्ताओं को रियायत देने को तैयार नहीं है, तो इधर उपभोक्ता जमा करने को.. देखना होगा अब विभाग कैसे इस कवायद में सफल हो पाता है...
No comments:
Post a Comment