Friday, December 25, 2015

पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी. चचेरे भाई की निकले आरोपी. जंगल में किया था युवक पर हमला. कैसे किया पुलिस ने खुलासा? देखिए इस रिपोर्ट में



प्रतापगढ़ पुलिस ने जंगल के सुनसान इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश कर लिया है... पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी गुत्थी सुलझा ली है..
मामला प्रतापगढ़ के सुहागपुरा थाना क्षेत्र का है. बड़ीलाक में वन क्षेत्र में युवक की हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पारिवारिक रंजिश के चलते दोनों ने हत्या करना कुबूल किया है. sp ने बताया कि पीपली का पठार जंगल में सूने स्थान पर 15 दिसंबर को देवी लाल मीणा और वालाराम मीणा चुपना मजदूरी कर मोटरसाइकिल पर गांव आ रहे थे. उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था. इसमें देवीलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल sp के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई. सामने आया कि पारिवारिक रंजिश के चलते चचेरे भाई आसूराम मीणा और अशोक मीणा ने हमला किया था .. पुलिस ने दोनों को पकड़कर कड़ी पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने पीपली का पठार वन क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देना कुबूल किया. दोनों भाइयों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें दो दिन के पुलिसिया रिमांड पर भेज दिया गया.,..

हमले को लेकर पहले से योजना बनाई गई थी. आरोपियों को पता था कि देवीलाल और बालाराम बाइक से आते हैं. घटना के लिए उन्होंने जंगल और शाम का समय चुना... बहरहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. उम्मीद है मृतक को सही न्याय मिलेगा.

No comments:

Post a Comment