RMSA योजना के तहत प्रतापगढ़ के सबसे बड़े गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल के हुए भवन निर्माण में घपलेबाजी की बू आ रही है. जर-जर कर टूटता नया भवन बहुत कुछ बयाँ कर रहा है.
प्रतापगढ़ में RMSA योजना के तहत गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में पांच कमरो की बिल्डिंग तैयार की गई थी. ठेकेदार ने आधा-अधूरा भवन बना कर स्कूल को हेंडओवर कर दिया. ताजुब की बात यह, कि स्कूल ने इस भवन को ले भी लिया. 21.67 लाख की लागत से बने इस भवन में अभी तक रंगरोगन तो दूर--- निर्माण भी पूरा नहीं हुआ है. दो ही महीनो ने दीवारें टूटने लगी है, जगह-जगह से सीमेंट निकल रही है, ईंटे बाहर आने लगी है, तो वहीँ फर्श पर दरारे भी हैं. दरवाज़े जाम हो गए हैं, तो कमरों में कबूतर मरे पड़े हैं, तो सीढियों पर रेलिंग तक नहीं है... ऐसे में सवाल ये कि जब भवन पूरा बना ही नही था तो कैसे स्कूल की प्रधानाचार्या ने इसे लिया... बेहद निम्न और घटिया निर्माण के बाद भी भवन ले लेने के इस मामले में घपलेबाजी की बू आ रही है... क्योंकि भवन पूरा नहीं हुआ है और बिल पूरा बन गया है. अभी तक 18.50 लाख का पेमेंट ठेकेदार को हो गया है.. बाकी पेमेंट इस सप्ताह होने जा रहा है. भवन की हालत देख लगता है कि एक साल में ही धराशाई हो जाएगा. अगर यहाँ बालिकाओं के साथ अनहोनी होती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? मामले में महिला प्रिंसिपल , जूनियर इंजिनियर और सहायक इंजिनियर पर घपले के आरोप लग रहे हैं... इन सभी की मोनिटरिंग पर सवाल उठ रहे हैं...
योजना के तहत जिले के 57 स्कूलों में करोड़ों रूपए खर्च कर भवन बनाए गए हैं... लेकिन जो दीवारे हाथ लगाते टूटने लगें, उनका भविष्य ही क्या... इस पूरे मामले को निष्पक्ष विभागीय तफ्तीश की जरुरत है.
No comments:
Post a Comment