मंत्री नन्दलाल मीणा कोलेज में शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने घोषणा की --- कि अगले स्तर पर जिले का पहला बालिका महाविद्यालय खुल जाएगा... मंत्री ने अब बालिका महाविद्यालय की आस बढा दी है. प्रतापगढ़ जिले में अब तक एक भी बालिका महाविद्यालय नहीं होने से आदिवासी गरीब छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ती थी. कई बार माँ-बाप स्कूल के आगे पढ़ने तक नहीं भेजते थे... इस घोषणा के बाद मानों जिले की गरीब छात्राओं में खुशी की लहर है...
मौके पर मंत्री पूर्व सरकार पर भी खूब बरसे और कहा कि - राजस्थान सरकार से जो पैसा प्रतापगढ़ तक आना चाहिए वो आधा बीच में चोर उठा ले गए. कहाँ ले गए.. जनता को पता भी नहीं है... कहा कि आयुक्त जनजाति विकास विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वार्षित बजट का का 51 % पैसा सिर्फ बागीडोरा में खर्च हुआ. अब वो 51% पैसा प्रतापगढ़ में खर्च करेंगे और न्याय करेंगे...उन्होंने माना कि प्रतापगढ़ की जनता के साथ अन्याय हुआ है... कोंग्रेस ने अन्याय किया है... प्रतापगढ़ को न्याय मिलना चाहिए...
उन्होंने बताया कि वर्तमान कोलेज को आदर्श कोलेज बनाने के इए नगर परिषद सभपति कमलेश डोशी के साथ समिति का गठन किया गया है. वह समिति की भावना की कद्र करते हुए इन मांगों पर विचार कर कोलेज के सर्वांगीण विकास का प्रयास करेंगे. मंत्री ने प्रतापगढ़ में बालिका कोलेज खोलने के सम्बन्ध के में हुई प्रगति के बारे में कहा कि उन्होंने इस भावना से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है... और वह पूरा प्रयास कर रहे हैं अगले सत्र तक यह बालिका कोलेज भी खुल जाए. इससे पहले मंत्राी नन्दलाल मीणा ने छात्रा संघ अध्यक्ष अनिल मीणा, महासचिव नरेन्द्र लबाना, संयुक्त सचिव कृतिका सिसौदिया एवं अन्य पदाधिकारियों को महाविद्यालय के विकास, अनुशासन व गरिमा बनाए रखने की शपथ ग्रहण करवाकर छात्रासंघ के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की।
सभापति कमलेश डोसी ने मंत्राी मीणा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अनुसूचित क्षेत्रा के लोगों की हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहते हैं। चाहे बिजली हो या पानीया सिंचाई, सड़क व अन्य कोई निर्माण कार्य हो। नन्दलाल मीणा शिक्षा के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दो दिन में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत के पांच बालिका आश्रम छात्रावासों का शिलान्यास किया। वहां रहकर शिक्षा अर्जित करने वाली बालिकाएं आने वाले सालों में कॉलेज की सदस्य बनकर उच्च शिक्षा हासिल करेंगी।
समारोह में प्रतापगढ़ पंचायत समिति प्रधान कारी बाई, नंदलाल मीणा के बेटे हेमन्त मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, मांगू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पूर्व छात्रासंघ अध्यक्ष, कॉलेज स्टाफ व छात्रा-छात्राओं सहित कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment