ये whatsapp ग्रूप डायमंड ऑफ प्रतापगढ़ के सदस्य है, जिसके एडमिन तहसीलदार विनोद मल्होत्रा और वरिष्ठ मेंबर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह है. इस ग्रुप में नगरपरिषद सभापति कमलेश जोशी, रिटायर्ड संभागीय डिप्टी डायरेक्टर आयुर्वेद विभाग समेत शहर के गणमान्य नागरिक जुड़े हुए हैं. इस whatsapp ग्रुप में जो बीड़ा उठाया है वह सभी के लिए एक मिसाल है. इस whatsapp ग्रुप ने लोगों को सर्दी में ठिठुर वह लोगों को कंबल देने है और उनकी देख-रेख का बीड़ा उठाया है.
हुआ यूं कि ग्रुप में चर्चा हुई कि कोई सामाजिक सरोकार से जुडा काम किया जाए. इसी बीच सभी ने अपनी सहमति दी और ठीक समय पर सभी लोग नगर परिषद सभागार पहुंचे. मीटिंग के बाद सभी लोग कंबल वितरण के लिए रवाना हुए और 300 फूटपाथ पर सोने वालों को कम्बल दिए गए. जो कि अपने लिए मिसाल है. सरकारी अधिकारी और आम लोग मिलकर अपना कुछ अंश दान कर कंबल खरीद रहे हैं और गरीबों को दान कर रहे हैं.
whatsapp ग्रुप में फिजूल की बातें करते लोगों को आपने जरुर देखा होगा लेकिन इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है , यह कर दिखाया है DIAMONDS OF PRATAPGARH ने... अगर सभी ग्रुप इस तरह का बीड़ा उठाएं, तो बात ही क्या!
No comments:
Post a Comment