Sunday, February 14, 2016

प्रतापगढ़ पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भाडाना. देवनारायण जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया.




गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण जी का जन्मोत्सव जिलेभर हर्षोल्लास से मनाया गया, शहर में गुर्जर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारो लोग शामिल हुए, जानकारी देते हर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाद्यक्ष कमलसिंह गुर्जर ने बताया की देवनारायण जन्मोत्सव के अवसर पर तलाई मोहल्ला स्थित देवनारायण मंदिर में सुबह से कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए जिसमे भगवान देवनारायण का फूलो से विशेष श्रृंगार किया गया उसके बाद गुर्जर समाज के पंच पटेलों द्वारा 108 दीपक से महाआरती की गई व बगड़ावत महाभारत का वाचन किया गया, जिसके बाद देवनारायण मन्दिर से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो तलाई मोहल्ला, गोपालगंज, गांधी चोराहा, पीपली चोक, धानमंडी, सदर बाजार, क़स्बा चोकी, खेरादि मोहल्ला होते हुए पुन देवनारायण मंदिर पहुची। 

शोभायात्रा में सबसे आगे अश्व पर सवार युवक धर्म पताका लिए चल रहे थे ठीक उनके पीछे बेंड धार्मिक स्वर लहरियां बिखेरते चल रहे थे, बगड़ावत राज कुँवर पेली भोज ने गावजो, नारायण झूले पालने, गुर्जर भारत में होग्यो रे मोटो नाम आदि कई धार्मिक भजनों पर युवा नृत्य करते चल रहे थे, उनके पीछे समाज के हजारो गणमान्य लोग भगवान देवनारायण के जयकारे लगाते चल रहे थे, खुली जीप की झांकी में भगवान देवनारायण विराजित थे, लोग नारियल अगरबत्ती, पुष्प, प्रसाद चढ़ाकर भगवान देवनारायण के दर्शन कर रहे थे, ठीक उनके पीछे महिलाए व युवतियां ढोल की थाप पर नृत्य करती चल रही थी, शहर में जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर लोगो ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया,

प्रतापगढ़ पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भाडाना ने कहा कि "सरकार ने गुर्जरों को 5% का आरक्षण दिया है, लेकिन इस आरक्षण का मतलब तभी सार्थक होगा, जब पढ़ लिख कर आगे जाओगे!" पद्मावती रिसोर्ट में छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जहाँ कई छात्र-छात्राओं का सम्मान मंत्री ने किया. मंत्री ने इस मौके पर गुर्जर समाज से पढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज को अब कुरुतियों को छोड़ पढ़ाई की ओर अग्रसर होना चाहिए. उन्होंने 5%आरक्षण देने के लिए सीएम का भी धन्यवाद किया और कहा कि आरक्षण मिलना तब ही सार्थक हो सकता है जब हम पढ़ने लगेंगे! हेम सिंह भडाना ने यहाँ आवासीय छात्रावास खोलने की भी बात कही और विश्वास दिलाया कि वे इसके लिए प्रयास ज़रूर करेंगे...

मौके पर मंत्री के साथ निम्बाहेडा विधायक श्रीचंद कृपलानी समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंत्री का गुर्जर समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

प्रतापगढ़ पुलिस ने स्मैक तस्करी पर दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम. पांच लाख की स्मैक के साथ छ: तस्कर गिरफ्तार.



प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बार फिर स्मैक तस्करी पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस बार पांच लाख की लागत की स्मैक के साथ छ: तस्करों को गिरफ्तार किया है..

प्रतापगढ़ की सालमगढ थाना पुलिस नाकाबंदी कर रही थी, इस दौरान एक इंडिका कार सामने आती दिखी. पुलिस को देख आरोपियों ने गाडी भगाने की और फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को धर-दबोचा. तलाशी लेने पर गाडी से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने कार में सवार सभी छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर सामने आया कि सभी आरोपी एमपी के इंदौर के रहने वाले हैं और नशे के आदि हैं. खुद तो नशा करते ही हैं साथ ही पैसे कमाने के मकसद से तस्करी भी करते हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे की गाडी से मिली अवैध ब्राऊन षुगर के साथ अलग - अलग तलाषी में कुल 4370/- रूपये नकद समेत 4 मोबाईल भी मिले. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि आरोपी स्वंय नषे के आदि हैं और सभी ने रूपये ईक्ठठे कर देवल्दी निवासी जुबेर खान उर्फ चमनू से स्मैक खरीदी थी. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेष कर रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जायेगा.

विद्युत विभाग ने फिर काटी दर्जनों गाँवों की बिजली. कई गाँव अँधेरे में. बकाया नहीं चुकाने पर उतारे ट्रांसफार्मर.


प्रतापगढ़ में विद्युत विभाग ने एक बार फिर कई इलाको की बिजली गुल कर दी है... विभाग ने पहले चेतावनी दी और अब इसका धरातलीय असर देखा जाने लगा है. प्रतापगढ़ के कई इलाके अब अँधेरे में है. विभाग ने आज छोटी डोरी, भ्नेच, रामपुरिया, रतनपुरिया, अम्बेली, केसरपुरा समेत दर्जनों इलाकों की बिजली सप्लाई बंद कर दी है. आलम यह है कि क्षेत्र के करीब 50 गाँव अँधेरे में हो गए हैं... इसके लिए उन इलाको के ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं जहाँ बकाया ज्यादा है. रोजाना कई इलाको की बिजली गुल की जा रही है. विभाग की मानें तो वे बकायदारों को नोटिस दे दे कर थक गए हैं, बावजूद इसके वे बिल जमा नहीं करा रहे हैं जिस वजह से उनकी मुसीबत बढती जा रही है.. गौरतलब है कि जिले भर में अभी 30 करोड से भी ज्यादा का बकाया चल रहा है, और प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा वसूली भी नहीं हो पा रही है... विभाग की मानें तो उन्हें आधे जिले की बिजली भी गुल करनी पड़ी, तो भी वे करेंगे...

Monday, February 8, 2016

खाना नहीं बनाने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट. पुलिस ने बेपर्दा किया मामला.



पत्नी ने खाना नहीं बनाया... तो पति ने कर दी हत्या! कुछ ऐसा ही हुआ प्रतापगढ़ में. महज़ खाना नहीं बनाने की बात पर एक पति ने अपनी ही पत्नी को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं, उसका अंतिम संस्कार भी करने लगा. देखिए रिपोर्ट-

26 जनवरी सुबह देगवढ़ थाना प्रभारी दामोदर सिंह को सूचना मिली कि "मोगिया आम्बा गांव में बापूलाल मीणा अपनी पत्नी रेशम की सामान्य मृत्यु होना बताकर दाह संस्कार की तैयारी कर रहा है, जबकि बात कुछ और है!" सुचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मृतका की लाश का मुआयना किया. लाश पर जख्म देख पुलिस समझ गई कि कहानी कुछ और ही है. आस-पास के लोगो और मृतका के परिजनों से बात लगने लगा कि पति ने ही उसकी हत्या की है. पति ने सख्ती से पूछताछ करने पर सारी कहानी बेपर्दा हो गई... आरोपित ने बताया --- कि मृतका ने उसके लिए खाना नहीं बनाया और उसे र्इंंट लेकर मारने दौड़ी थी. इसलिए उसने रेशम के साथ गंभीर मारपीट कर हत्या की है. हुआ यूँ कि 25 जनवरी शाम को बापूलाल अपनी पत्नी रेशम को खाना बनाने की कहकर खेत पर चला गया था. इसके बाद वह रात करीब आठ बजे घर आया. उसकी पत्नी रेशम ने खाना नहीं बनाया. रेशम ने शराब पी और बहू के साथ झगड़ा भी करने लगी. बापूलाल और रेशम के मध्य आपस में विवाद हो गया था. पत्नी रेशम ईंट लेकर पति बापूलाल को मारने दौड़ी. इस पर बापूलाल ने रेशम के साथ लात-घूसों एवं लठ से मारपीट कर उसकी हत्या कर थी. इसके बाद रेशम को खाट पर सुला दिया. सुबह परिजनों को बताया कि रेशम की शराब पीने से मौत हो गई है. इसके बाद अंतिम संस्कार करने लगे. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका के शरीर का अवलोकन किया, जिसमें मृतका के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए. मौके पर उपस्थित मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने भी हत्या की आशंका जाहिर की. स्थिति को देखते हुए रेशम के शव का जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतका के साथ मारपीट की पुष्टि हुई. इसमें उसकी पसलियां टूटकर अन्दर जाने से लीवर डेमेज होने से मृत्यु होना पाया गया.

महज़ खाना नहीं बनाने की बात पर बापूलाल यह कदम उठाएगा, रेशम ने कभी सोचा भी नहीं होगा. बापूलाल ने शराब की नशे में जो किया, उसकी भरपाई वो कभी नहीं कर सकता. पत्नी को खो देने के बाद बापूलाल अब सलाखों के पीछे हैं!

प्रतापगढ़ में महज़ साढे पांच फीट की खुदाई पर जमीन से निकला पानी ...पानी को देख ग्रामीण हुए हैरान!



प्रतापगढ़ में महज़ साढे पांच फीट की खुदाई पर जमीन से पानी निकलने का मामला सामने आया है. डार्क-ज़ोन घोषित प्रतापगढ़ में अचानक इतनी कम गहराई पर पानी निकल आने से सब हैरान है!

शहर से एक दम सटे मनोहरगढ़ में जब सारे हेंडपम्प सुख जाने पर पानी के लिए हाहा-कार मचने लगा. तभी एक भक्त ने भैरवबाबा जी मंदिर में मन्नत लेकर मंदिर के पास ही खुदाई करवाई, बस फिर क्या था साढे पांच फीट की गहराई में ही पानी निकल आया. इतने कम गहराई पर पानी निकलने से सभी हैरान रह गए. इतनी कम गहराई पर पानी निकलने का यह पहला मामला बन गया है. पहाड़ी इलाका होने से कई फीट खुदाई पर भी पानी नहीं निकलता, लेकिन यहाँ तो पानी ही पानी है... लग रहा है मानों प्रतापगढ़ पानी पर तैर रहा है! ग्रामीण इसे इश्वर का चमत्कार ही मान रहे हैं. तो वहीँ इसकी प्रशासनिक जांच अभी भी बाकी. रविवार होने के चलते अधिकारी पहुँच नहीं पाए.

सबसे बड़ी बात यह कि प्रतापगढ़ पहाड़ी इलाका होने से डार्क-ज़ोन क्षेत्र घोषित है. लिहाज़ा यहाँ 300 से 400 फीट की खुदाई पर ही कहीं जाकर पानी निकलता है. बावजूद इसके साढे पांच फीट पर पानी निकलना चौंकाने वाली बात है.

Saturday, February 6, 2016

हाथ में पत्थर लेकर टीम के पीछे दौड़ा बकायदार! विद्युत विभाग की टीम लौटी उल्टे पाँव! करना पड़ा भयावह विरोध का सामना.



प्रतापगढ़ में बकाया वसूली पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर एक आदमी भडका और गाडी में आग लगाने की और मारने की धमकी दे डाली.

प्रतापगढ़ विद्युत विभाग की टीम बकाया वसूली की कार्रवाई करने निकटवर्ती गोपालपूरा पहुंची. यहाँ बकाया ज्यादा होने पर एक किसान का ट्रांसफार्मर उतारा जा रहा था. बस फिर क्या था! किसान अचानक आ पहुंचा और हाथ में बड़ा पत्थर लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को मारने पर आमादा हो गया. इसके बाद उसने सभी को जम कर गालियाँ दी. यही नहीं , गाडी में आग लगाने की धमकी भी दे डाली--- युवक मौके पर मौजूद जूनियर इंजिनियर को मारने पर भी आमादा हो गया. युवक इतना बेकाबू था कि कुछ भी करने को तैयार था. इस भयावह स्थिति में हाल यह हो गया कि विभाग की टीम को उलटे पैर ऑफिस लौटना पड़ा... अगर इस तरह से लोग बर्ताव करेंगे तो कैसे विभाग कार्रवाई करेगा! प्रतापगढ़ के TRIBAL इलाको में विभाग को वसूली करने में इसीलिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

अगर यही जारी रहा तो विद्युत विभाग कैसे वसूली कर पाएगा.. जब हाल इतने भयानक हों, तो टीम भी कार्रवाई करने से डरने लगेगी! जिले भर में विभाग का करीब तीन करोड बकाया है, ऐसे में कार्रवाई करना लाज़मी है..!

दिपेश्वर तालाब से फिर निकली लाश! चार दिनों से बाहर था राजेश. पुलिस जुटी जांच में.



प्रतापगढ़ में चार दिनो से लापता युवक की लाश दिपेश्वर तालाब में मिलने से सनसनी फ़ैल गई... स्थानीय लोगो की सुचना पर पुलिस शहर के दिपेश्वर महादेव मंदिर स्थित तालाब पहुंची.

यहाँ कई लोगो की मदद से लाश को बाहर निकाला गया. लाश की शिनाख्त शहर के सदर बाज़ार निवासी 40 वर्षीय राजेश दांणी के रूप में हुई. लाश के निकलने के बाद परिजन भी पहुंचे और बताया कि रजेश गुज़रे चार दिनों से घर से बाहर था. लेकिन राजेश तालाब तक कैसे आया और कैसे यहाँ पहुँच इसकी मौत हुई यह अभी भी जांच का विषय बना हुआ है. बहरहाल पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपी दी है... पर इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Friday, February 5, 2016

डायमंड्स ऑफ प्रतापगढ़ ग्रुप की एक और अनोखी पहल! शहर भर में बाटें जा रहे हैं कागज़ के कप. प्लास्टिक मुक्त प्रतापगढ़ का शुरू हुआ अभियान!









कुछ अच्छा करने के लिए बस अच्छी सोच और जस्बे की ज़रूरत होती है, और यह वाकय में साबित किया है प्रतापगढ़ के एक WHATSAPP ग्रुप ने. पहले तो गरीबो को कम्बल बाटें गए, और अब प्लास्टिक मुक्त प्रतापगढ़ का अभियान छेड दिया है... इस ग्रुप में शहर के SP, ASP, तहसीलदार समेत सभी गणमान्य नागरिक शामिल हैं--

प्रतापगढ़ के एसपी श्री कालूराम रावत, एडिशनल एसपी श्री रतन सिंह, तहसीलदार श्री विनोद मलहोत्रा, सभापति श्री कमलेश डोशी और गणमान्य लोग जब सडको पर एक-एक चाय के ठेलों पर मुफ्त के कागज़ के कप बाटने पहुंचे, तो सब हैरान रह गए, मकसद था-प्रतापगढ़ को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त करना! डायमंड्स ऑफ प्रतापगढ़ एक WHATSAPP ग्रुप है, जिसने पहले तो भीषण ठण्ड में फूटपाथ पर सो रहे लोगो को कम्बल ओढने का बीड़ा उठाया और अब प्लास्टिक मुक्त करने का... हुआ यूँ कि ग्रुप में किसी सदस्य ने एक मेसेज डाला कि प्रतापगढ़ को क्यों ना प्लास्टिक से मुक्त किया जाए, बस फिर क्या था यह आंदोलन बन गया. ग्रुप ने सात दिनों का चार्ट बना लिया है, जिसके तहत पूरे प्रतापगढ़ शहर को कवर किया जा रहा है. ग्रुप के सदस्यों ने मिल कर करीब तीन लाख कागज़ के कप इकठ्ठा किए हैं और इन्हें हर दूकान पर दिया जा रहा है , जहाँ प्लास्टिक के कप उपयोग में लिए जा रहे हैं. शुरुआत शहर के बस स्टेंड से हुए, क्योकि यहाँ खपत सबसे ज्यादा है. जिन्हें भी यह कागज़ के कप दिए जा रहे हैं, उनसे शपथ पत्र भी भरवाए जा रहे है, जिसे वे अपनी दूकान पर लगा रहे हैं- जिसमे लिखा है - कि मैं अब कभी प्लास्टिक उपयोग में नहीं लूँगा. WHATSAPP ग्रुप की यह अनोखी पहल वास्तव में काबिल-ए-तारीफ़ है!

डायमंड्स ऑफ प्रतापगढ़ ग्रुप के एडमिन तहसीलदार विनोद मलहोत्रा ही हैं. अभी कागज़ के कप बाटें हैं. इसे बाद शहर को पोलिथिन मुक्त करने का अभियान शुरू होगा. उम्मीद है इस ग्रुप की यह पहल कामयाब होगी और प्रतापगढ़ पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त होगा...

(प्रवेश परदेशी, ज़ी मीडिया, प्रतापगढ़ )

Thursday, February 4, 2016

प्रतापगढ़ के दर्दनाक हादसा. सड़क हादसे में 7 मजदूर घायल, एक महिला की मौत. सभी को लाया गया जिला चिकित्सालय.





प्रतापगढ़ के एक बार फिर मजदूरों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. इस बार घटना में सात मजदूर गंभीर घायल हो गए तो वहीँ एक महिला मजदूर की जान चली गई..

मामला सालमगढ़ थाना इलाके के कानगढ़ है. ये लोग मजदूरी कर दलोट से कानगढ़ अपने घर लौट रहे थे. टेम्पो से उतरते वक्त अचानक तेज रफ़्तार से आती एक बाइक ने इन्हें चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भयानक थी कि एक महिला की जान चली गई तो वहीँ सात गंभीर घायल हो गए. 108 एम्बुलेंस द्वारा मृतका समेत सभी को जिला चिकित्सालय लाया गया. 7 घायलों में दो बच्चे, तीन महिलाऐं, दो पुरुष शामिल है. हादसे के बाद जिला चिकित्सालय में अफरा तफरी मची हुई है... 

मजदूरों के साथ हुए इस हादसे के बाद एक बार फिर शोक की लहर है. ये तो गनीमत रही कि घायलों को समय रहते जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया, नहीं तो और जानें जा सकती थी.. बहरहाल घायलों का उपचार जारी है.

जिला जेल में पुख्त किये गए सुरक्षा इंतजाम. CCTV कैमरों की संख्या में इजाफा. पांच से 25 हुए कैमरे.






प्रतापगढ़ जिला कारागृह लगातार हो रही घटनाओं के बाद सख्त हो गया है...जेल प्रशासन ने CCTV कमरों की संख्या बढ़ा दी है. पहले महज़ पांच केमरे थे, जो अब 25 हो गए हैं. नए केमरे लगाने के बाद प्रशासन व्यवस्थाओं के पुख्ता होने का दावा कर रहा है... दरअसल जिला जेल में कोई ना कोई घटना सामने आ रही है. पहले कैदियों से मोबाइल बरामद हुए तो उसके बाद तलाशी पर कैदी ने बदसलूकी की. ऐसी घटनाओं पर निगरानी रखने और व्यवस्था को सुधारने के लिए यह कवायद की जा रही है... जेल प्रशासन अब सुरक्षा के इंतज़ामो में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता... DSP मुंशीलाल की मानें तो 25 केमरे लग गए हैं और सिस्टम चालु हो गया जिसके बाद अब वे पूरी जेल की हर दम निगरानी रख सकेंगे... जानकारी के मुताबिक़ मुख्यालय से भी सख्त आदेश मिल चुके हैं कि अब जेल में कोई घटना नहीं होनी चाहिए... DSP भी इसके लिए बेहद चिंतित नज़र आ रहे हैं.

बकाया पर बेहद सख्त हुआ विद्युत विभाग. कई गाँवों में उतारे ट्रांसफार्मर. बकाया नहीं चुकाया तो होगी पूरे गाँव की बिजली ठप्प !



प्रतापगढ़ में विद्युत विभाग की सख्ती के चलते अंधेरे में कई गांव... बकाया वसूली के चलते कई गांवों की बिजली हो रही है ठप

प्रतापगढ़ के विद्युत विभाग बकाया को लेकर सख्त हो गया है...जहां बकाया ज्यादा है...उन गाँवों के ट्रांसफार्मर हटाए जा रहे हैं...जिस वजह से कई गांवों में बिजली गुल हो गई है...अभी तक विभाग सुबी, आचारी, केसुन्दा, खेड़ा, नाराणी, गंधेर समेत कई गांवों में कार्रवाई कर चुका है...ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां कार्रवाई हो रही है...जिले का कोई भी हिस्सा हो-कार्रवाई की जा रही है...विभाग का जिले भर में करीब 30 करोड़ से भी ज्यादा बकाया है...

विद्युत विभाग का जिले भर में करीब 30 करोड से भी ज्यादा बकाया है, जिस वजह से मुख्यालय का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. विभाग वसूली के लिए कोई भी हथकंडे अपनाने को तैयार है।

प्रतापगढ़ के पहाडा में आबादी इलाके में घुसा मगरमच्र. 6 फीट लंबे मगरमच्छ को देख डरे लोग. वन विभाग की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन!


प्रतापगढ़ में आबादी इलाके में अचानक एक 6 फीट का मगरमच्छ घुस आने से अफरा तफरी मच गई.. मगरमच्छ यहाँ झाडियों में जा छिपा...
मामला धरियावद के पहाडा का है... अक्सर अजगर या जहरीले सांपो के निकल आने के मामले सामने आते हैं लेकिन पहली बार मगरमच्छ को देख ग्रामीण डर गए... सुचना पर धरियावद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में लिया. इसके बाद इसे ले जा कर जाखम डेम में छोड़ दिया गया... मगरमच्छ को छोड़ देने के बाद सभी ने राहत की सांस ली... इधर ग्रामीणों ने भी खूब जश्न मनाया.. पकडे गए मगरमच्छ की कुल लम्बाई छ: फीट नापी गई. वन्य जीवों का अक्सर नज़र आना इस बात का प्रतीक है कि वे अभी भी जंगलो में यहाँ है... लेकिन घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं और डर है कि फिर कोई मगरमच्छ भटक कर गाँव में न घुस आए... गौरतलब है कि धरियावद इलाके में कई बार जंगली जानवरों के घुस आने के मामले सामने आए हैं... इसके पूर्व भी सात फीट लंबे अजगर के घुस आने का मामला सामने आया था...

मोबाइल में करंट आने से नाबालिग की दर्दनाक मौत. चार्जिंग पर लगे मोबाइल को हटाने गया था नाबालिग. देखिए कैसे हुआ हादसा!




मोबाइल में करंट आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना थाना इलाके के टीमरवा की है... एक 17 वर्षीय नाबालिग परू मीणा चार्ज पर लगे अपने इंटेक्स मोबाइल को निकालने लगा, इसी दरमियान मोबाईल से करंट फ़ैल गया और वह करंट से बुरी तरह झुलस गया. करंट से झुलस कर उसकी मौत हो गई और मोबाइल भी जल गया. पडोसी की नज़र गई तो लाठी से वार कर तार से नाबालिग को अलग किया गया. इसी बीच ग्रामीणों का जमावड़ा भी लग गया. जैसे-तैसे नाबालिग को जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे घर में बस मातम ही मातम पसरा है... घटना का एक पहलु यह भी कि मोबाईल और चार्जर दोनों अलग-अलग कम्पनी के है. हमेशा सेम कंपनी का चार्जर उपयोग में लेने की हिदायत दी जाती है , लेकिन अक्सर लोग नासमझी के चलते लापरवाही कर जाते हैं..

Wednesday, February 3, 2016

खुद के ही घर पर फायरिंग करने के मामले में 2 आरोपी 2 पिस्टल समेत गिरफ्तार. प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई!




प्रतापगढ़ पुलिस ने खुद के ही घर पर फायरिंग करने के मामले में 2 आरोपियों को 2 पिस्टल समेत गिरफ्तार किया है, यही नहीं मामले में एक कहानी भी निकल कर सामने आई है. क्या है पूरा मामला? देखिए--

प्रतापगढ़ पुलिस को अचानक बसाड के एक 28 वर्षीय युवक इन्दरमल सुथार ने मामला दर्ज कराया कि उसके घर के बाहर रात साढे बारह बजे गाँव के ही कुछ लोगो ने फायरिंग की है. मामला मिलते ही पुलिस अनुसन्धान में जुटी. शुरुआत में पुलिस ने FIR में लिखाए गए आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन फिर पुलिस को लगने वाला की इस केस में बात कुछ और ही है---ऐसे में पुलिस ने अपनी तफ्तीश और तेज की... गुप्त सूत्रों से पता चला कि मामला दर्ज कराने वाला प्रार्थी इन्दरमल खुद एक बदमाश है और अवैध हथियार भी रखता है. ऐसे में पुलिस ने नजरिया बदल जांच और तेज की. जब पुलिस को लगने लगा कि खुद इन्दरमल ने ही घटना को अंजाम दिया है, तो सख्ती से पूछताछ की गई. ऐसे में आरोपी ने फायरिंग करना कुबूल किया, यही नहीं अवैध हथियार भी बरामद किया.. पुलिस ने इन्दरमल के साथी मनोहरलाल को भी पिस्टल समेत गिरफ्तार किया, जिसने मामले में उसका पूरा साथ निभाया. कार्रवाई के बाद सारी कहानी भी बेपर्दा हो गई---दरअसल इन्दरमल पर स्थानीय एक लड़की को भगाने का आरोप था, और ये लोग उसी लड़की के परिजन थे. इन्दरमल चाहता था कि वे सभी अंदर हो जाएँ. इसलिए उसने खुद के ही घर पर फायरिंग की कहानी रच डाली... फायरिंग हुई तो थी, पर वह खुद इन्दरमल ने ही की थी.
फायरिंग के पीछे इन्दरमल का मंसूबा कामयाब नहीं हो सका , क्योकि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर डाली... और अवैध हथियार भी बरामद किया. नहीं तो भविष्य में अनहोनी होने की सम्भावना भी बरकरार थी...

मिट्टी में दबने से नाबालिग बच्ची की मौत. दो महिलाऐं घायल. धरियावद में दर्दनाक हादसा!



प्रतापगढ़ के धरियावद में मिट्टी में दबने से एक नाबालिग बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना इलाके के पहाडा की है... घर-लेपने के लिए तीन महिलाऐं मिट्टी लेने एक गहरे गड्ढे में गई , जिस दौरान गड्ढे के ऊपर से मिट्टी ढह गई और तीनों दब गई.. घटना में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने मिट्टी में दब कर ही दम तोड़ दिया तो वहीँ दोनो को गंभीर हालत में मिट्टी से बाहर निकाल लिया गया. दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए धरियावद हॉस्पिटल लाया गया तो वहीँ मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ... घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और ज़हन में एक ही विचार है कि आखिर नाबालिग बच्ची को इतने खतरे भरे काम के लिए भेजा ही क्यों! ग्रामीण इलाको में अक्सर माता-पिता खतरे भरे कामो में अपने बच्चो को झोक देते हैं, जिन्हें सावधानियो की कोई समझ नहीं होती...

छोटीसादडी कृषि उपज मंडी में किसान से अभद्रता. व्यापारी सुरेश तेली का लाइसेंस निलंबित.



छोटीसादडी कृषि उपज मंडी में किसान से अभद्रता करने का मामला सामने आया है जिस पर कार्रवाई करते हुए मंडी प्रशासन ने व्यापारी सुरेश तेली का लाइसेंस निलंबित कर दिया..दरअसल व्यापारी ने पहले तो अपनी पिकअप से किसान के लह्सूनो को रोंद दिया फिर ऊपर से झगडा भी करने लगा... मंडी अध्यक्ष प्रेम चंद मीणा ने बताया कि इलाके के बरवाडा गुर्जर गाँव का किसान कारूलाल गुर्जर मंडी में लहसून लेकर आया था. इस दौरान व्यापारी सुरेश ने पिकअप से लहसून रोंद दी. इस पर विवाद हो गया. पिकअप मालिक व्यापारी जगदीश अग्रवाल ने किसान के साथ अभद्रता का व्यवहार किया. इससे छोटीसादडी मंडी का महौल भी गर्म हो गया. किसानो ने आक्रोश जताते हुए नारेबाजी भी की. और मंडी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जिस पर लाइसेंस निलंबित किया गया...

सांसद सीपी जोशी पहुंचे अरनोद. कई गाँवों का लिया जायजा. लोगो से सरकारी योजनाओं का फायदा लेने का किया आह्वान!

अरनोद में सरकारी योजनाओं का जायजा लेने सांसद सीपी जोशी पहुंचे... यहाँ वे गौतमेश्वर महादेव, कनाड, नागदी, हींगलाट, सालमगढ़, रायपुर, कानगढ़, अम्बिरामा, बड़ीसाखथली, उंठेल इलाके में गए और लोगो की समस्या सुनी. जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत मीणा ने सरकारी योजना की जानकारी दी और कहा की आज सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजना गरीब जनता के हित और लाभ के लिए चलाई हुई है... इसलिए अधिक से अधिक सख्या में इन योजनाओ का लाभ ले... सासद ने कहा की केंद्र सरकार ने 12 रूपये में बीमा कर रही है--- यह योजना भी भाजपा की देन है... आज जिस नरेगा मजदूर के 100 दिन पुरे हो गए उनको मात्र 85 रूपये में उस मजदूर का बीमा किया जा रहा है... जिससे गरीब जनता का भला हो जाये. सासद ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए क्योकि आज जमीन का वाटर लेवल बहुत निचे चला गया है... सांसद के साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, उपजिला प्रमुख आशिष जैन, प्रधान सुमन मीणा, मण्डल अध्यक्ष जगदीश कोठारी भी मौजूद रहे!

जिला जेल में प्रहरी से धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी देने का मामला! पुलिस ने दर्ज किया मामला


प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिला कारागृह में तलाशी के दौरान जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है... मामला जिले के आदतन अपराधी से जुड़ा है...!

दरअसल पुलिस ने आरोपी आजम खान को 302 IPC के मामले में अरेस्ट किया था. पुलिस आरोपी को जेल लेकर आई तो प्रहरियो ने तलाशी लेनी चाही, इस दौरान आजम भडक गया और उसने प्रहरियो को धमकाया कि वो उन्हें जान से मार देंगा... यही नहीं, उसने प्रहरियो से धक्का-मुक्की भी की और कहा कि "मैं सभी को देख लूँगा... " मामले के बाद पूरा जेल प्रशासन इकठ्ठा हुआ और आरोपी को जेल में डाला गया... इसके बाद प्रहरी नारायण लाल सालवी और गौतमलाल ने प्रतापगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया और उचित कार्रवाई की मांग की... आरोपी आजम खान अखेपुर का रहने वाला है और जिले का बदनाम आरोपी है. जो कई मामलो में लिप्त है. आरोपी की गतिविधियां जेल में आने के बाद से ही कुछ ठीक नहीं है.


जिला कारागृह में कैदियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पहले मोबाइल पकडे जाने के मामले तो अब तलाशी पर झगडा, गाली-गलोच और जान से मारने की धमकी! अगर ऐसा ही जारी रहा तो अपराधियों में जेल का खौफ भी खत्म हो जाएगा!..