Wednesday, February 3, 2016

खुद के ही घर पर फायरिंग करने के मामले में 2 आरोपी 2 पिस्टल समेत गिरफ्तार. प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई!




प्रतापगढ़ पुलिस ने खुद के ही घर पर फायरिंग करने के मामले में 2 आरोपियों को 2 पिस्टल समेत गिरफ्तार किया है, यही नहीं मामले में एक कहानी भी निकल कर सामने आई है. क्या है पूरा मामला? देखिए--

प्रतापगढ़ पुलिस को अचानक बसाड के एक 28 वर्षीय युवक इन्दरमल सुथार ने मामला दर्ज कराया कि उसके घर के बाहर रात साढे बारह बजे गाँव के ही कुछ लोगो ने फायरिंग की है. मामला मिलते ही पुलिस अनुसन्धान में जुटी. शुरुआत में पुलिस ने FIR में लिखाए गए आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन फिर पुलिस को लगने वाला की इस केस में बात कुछ और ही है---ऐसे में पुलिस ने अपनी तफ्तीश और तेज की... गुप्त सूत्रों से पता चला कि मामला दर्ज कराने वाला प्रार्थी इन्दरमल खुद एक बदमाश है और अवैध हथियार भी रखता है. ऐसे में पुलिस ने नजरिया बदल जांच और तेज की. जब पुलिस को लगने लगा कि खुद इन्दरमल ने ही घटना को अंजाम दिया है, तो सख्ती से पूछताछ की गई. ऐसे में आरोपी ने फायरिंग करना कुबूल किया, यही नहीं अवैध हथियार भी बरामद किया.. पुलिस ने इन्दरमल के साथी मनोहरलाल को भी पिस्टल समेत गिरफ्तार किया, जिसने मामले में उसका पूरा साथ निभाया. कार्रवाई के बाद सारी कहानी भी बेपर्दा हो गई---दरअसल इन्दरमल पर स्थानीय एक लड़की को भगाने का आरोप था, और ये लोग उसी लड़की के परिजन थे. इन्दरमल चाहता था कि वे सभी अंदर हो जाएँ. इसलिए उसने खुद के ही घर पर फायरिंग की कहानी रच डाली... फायरिंग हुई तो थी, पर वह खुद इन्दरमल ने ही की थी.
फायरिंग के पीछे इन्दरमल का मंसूबा कामयाब नहीं हो सका , क्योकि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर डाली... और अवैध हथियार भी बरामद किया. नहीं तो भविष्य में अनहोनी होने की सम्भावना भी बरकरार थी...

No comments:

Post a Comment