शहर से एक दम सटे मनोहरगढ़ में जब सारे हेंडपम्प सुख जाने पर पानी के लिए हाहा-कार मचने लगा. तभी एक भक्त ने भैरवबाबा जी मंदिर में मन्नत लेकर मंदिर के पास ही खुदाई करवाई, बस फिर क्या था साढे पांच फीट की गहराई में ही पानी निकल आया. इतने कम गहराई पर पानी निकलने से सभी हैरान रह गए. इतनी कम गहराई पर पानी निकलने का यह पहला मामला बन गया है. पहाड़ी इलाका होने से कई फीट खुदाई पर भी पानी नहीं निकलता, लेकिन यहाँ तो पानी ही पानी है... लग रहा है मानों प्रतापगढ़ पानी पर तैर रहा है! ग्रामीण इसे इश्वर का चमत्कार ही मान रहे हैं. तो वहीँ इसकी प्रशासनिक जांच अभी भी बाकी. रविवार होने के चलते अधिकारी पहुँच नहीं पाए.
सबसे बड़ी बात यह कि प्रतापगढ़ पहाड़ी इलाका होने से डार्क-ज़ोन क्षेत्र घोषित है. लिहाज़ा यहाँ 300 से 400 फीट की खुदाई पर ही कहीं जाकर पानी निकलता है. बावजूद इसके साढे पांच फीट पर पानी निकलना चौंकाने वाली बात है.
No comments:
Post a Comment