मामला धरियावद के पहाडा का है... अक्सर अजगर या जहरीले सांपो के निकल आने के मामले सामने आते हैं लेकिन पहली बार मगरमच्छ को देख ग्रामीण डर गए... सुचना पर धरियावद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में लिया. इसके बाद इसे ले जा कर जाखम डेम में छोड़ दिया गया... मगरमच्छ को छोड़ देने के बाद सभी ने राहत की सांस ली... इधर ग्रामीणों ने भी खूब जश्न मनाया.. पकडे गए मगरमच्छ की कुल लम्बाई छ: फीट नापी गई. वन्य जीवों का अक्सर नज़र आना इस बात का प्रतीक है कि वे अभी भी जंगलो में यहाँ है... लेकिन घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं और डर है कि फिर कोई मगरमच्छ भटक कर गाँव में न घुस आए... गौरतलब है कि धरियावद इलाके में कई बार जंगली जानवरों के घुस आने के मामले सामने आए हैं... इसके पूर्व भी सात फीट लंबे अजगर के घुस आने का मामला सामने आया था...
No comments:
Post a Comment