अरनोद में सरकारी योजनाओं का जायजा लेने सांसद सीपी जोशी पहुंचे... यहाँ वे गौतमेश्वर महादेव, कनाड, नागदी, हींगलाट, सालमगढ़, रायपुर, कानगढ़, अम्बिरामा, बड़ीसाखथली, उंठेल इलाके में गए और लोगो की समस्या सुनी. जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत मीणा ने सरकारी योजना की जानकारी दी और कहा की आज सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजना गरीब जनता के हित और लाभ के लिए चलाई हुई है... इसलिए अधिक से अधिक सख्या में इन योजनाओ का लाभ ले... सासद ने कहा की केंद्र सरकार ने 12 रूपये में बीमा कर रही है--- यह योजना भी भाजपा की देन है... आज जिस नरेगा मजदूर के 100 दिन पुरे हो गए उनको मात्र 85 रूपये में उस मजदूर का बीमा किया जा रहा है... जिससे गरीब जनता का भला हो जाये. सासद ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए क्योकि आज जमीन का वाटर लेवल बहुत निचे चला गया है... सांसद के साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, उपजिला प्रमुख आशिष जैन, प्रधान सुमन मीणा, मण्डल अध्यक्ष जगदीश कोठारी भी मौजूद रहे!
No comments:
Post a Comment