छोटीसादडी कृषि उपज मंडी में किसान से अभद्रता करने का मामला सामने आया है जिस पर कार्रवाई करते हुए मंडी प्रशासन ने व्यापारी सुरेश तेली का लाइसेंस निलंबित कर दिया..दरअसल व्यापारी ने पहले तो अपनी पिकअप से किसान के लह्सूनो को रोंद दिया फिर ऊपर से झगडा भी करने लगा... मंडी अध्यक्ष प्रेम चंद मीणा ने बताया कि इलाके के बरवाडा गुर्जर गाँव का किसान कारूलाल गुर्जर मंडी में लहसून लेकर आया था. इस दौरान व्यापारी सुरेश ने पिकअप से लहसून रोंद दी. इस पर विवाद हो गया. पिकअप मालिक व्यापारी जगदीश अग्रवाल ने किसान के साथ अभद्रता का व्यवहार किया. इससे छोटीसादडी मंडी का महौल भी गर्म हो गया. किसानो ने आक्रोश जताते हुए नारेबाजी भी की. और मंडी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जिस पर लाइसेंस निलंबित किया गया...
Wednesday, February 3, 2016
छोटीसादडी कृषि उपज मंडी में किसान से अभद्रता. व्यापारी सुरेश तेली का लाइसेंस निलंबित.
छोटीसादडी कृषि उपज मंडी में किसान से अभद्रता करने का मामला सामने आया है जिस पर कार्रवाई करते हुए मंडी प्रशासन ने व्यापारी सुरेश तेली का लाइसेंस निलंबित कर दिया..दरअसल व्यापारी ने पहले तो अपनी पिकअप से किसान के लह्सूनो को रोंद दिया फिर ऊपर से झगडा भी करने लगा... मंडी अध्यक्ष प्रेम चंद मीणा ने बताया कि इलाके के बरवाडा गुर्जर गाँव का किसान कारूलाल गुर्जर मंडी में लहसून लेकर आया था. इस दौरान व्यापारी सुरेश ने पिकअप से लहसून रोंद दी. इस पर विवाद हो गया. पिकअप मालिक व्यापारी जगदीश अग्रवाल ने किसान के साथ अभद्रता का व्यवहार किया. इससे छोटीसादडी मंडी का महौल भी गर्म हो गया. किसानो ने आक्रोश जताते हुए नारेबाजी भी की. और मंडी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जिस पर लाइसेंस निलंबित किया गया...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment