Thursday, February 4, 2016

बकाया पर बेहद सख्त हुआ विद्युत विभाग. कई गाँवों में उतारे ट्रांसफार्मर. बकाया नहीं चुकाया तो होगी पूरे गाँव की बिजली ठप्प !



प्रतापगढ़ में विद्युत विभाग की सख्ती के चलते अंधेरे में कई गांव... बकाया वसूली के चलते कई गांवों की बिजली हो रही है ठप

प्रतापगढ़ के विद्युत विभाग बकाया को लेकर सख्त हो गया है...जहां बकाया ज्यादा है...उन गाँवों के ट्रांसफार्मर हटाए जा रहे हैं...जिस वजह से कई गांवों में बिजली गुल हो गई है...अभी तक विभाग सुबी, आचारी, केसुन्दा, खेड़ा, नाराणी, गंधेर समेत कई गांवों में कार्रवाई कर चुका है...ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां कार्रवाई हो रही है...जिले का कोई भी हिस्सा हो-कार्रवाई की जा रही है...विभाग का जिले भर में करीब 30 करोड़ से भी ज्यादा बकाया है...

विद्युत विभाग का जिले भर में करीब 30 करोड से भी ज्यादा बकाया है, जिस वजह से मुख्यालय का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. विभाग वसूली के लिए कोई भी हथकंडे अपनाने को तैयार है।

No comments:

Post a Comment