Sunday, February 14, 2016

प्रतापगढ़ पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भाडाना. देवनारायण जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया.




गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण जी का जन्मोत्सव जिलेभर हर्षोल्लास से मनाया गया, शहर में गुर्जर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हजारो लोग शामिल हुए, जानकारी देते हर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाद्यक्ष कमलसिंह गुर्जर ने बताया की देवनारायण जन्मोत्सव के अवसर पर तलाई मोहल्ला स्थित देवनारायण मंदिर में सुबह से कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए जिसमे भगवान देवनारायण का फूलो से विशेष श्रृंगार किया गया उसके बाद गुर्जर समाज के पंच पटेलों द्वारा 108 दीपक से महाआरती की गई व बगड़ावत महाभारत का वाचन किया गया, जिसके बाद देवनारायण मन्दिर से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो तलाई मोहल्ला, गोपालगंज, गांधी चोराहा, पीपली चोक, धानमंडी, सदर बाजार, क़स्बा चोकी, खेरादि मोहल्ला होते हुए पुन देवनारायण मंदिर पहुची। 

शोभायात्रा में सबसे आगे अश्व पर सवार युवक धर्म पताका लिए चल रहे थे ठीक उनके पीछे बेंड धार्मिक स्वर लहरियां बिखेरते चल रहे थे, बगड़ावत राज कुँवर पेली भोज ने गावजो, नारायण झूले पालने, गुर्जर भारत में होग्यो रे मोटो नाम आदि कई धार्मिक भजनों पर युवा नृत्य करते चल रहे थे, उनके पीछे समाज के हजारो गणमान्य लोग भगवान देवनारायण के जयकारे लगाते चल रहे थे, खुली जीप की झांकी में भगवान देवनारायण विराजित थे, लोग नारियल अगरबत्ती, पुष्प, प्रसाद चढ़ाकर भगवान देवनारायण के दर्शन कर रहे थे, ठीक उनके पीछे महिलाए व युवतियां ढोल की थाप पर नृत्य करती चल रही थी, शहर में जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर लोगो ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया,

प्रतापगढ़ पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भाडाना ने कहा कि "सरकार ने गुर्जरों को 5% का आरक्षण दिया है, लेकिन इस आरक्षण का मतलब तभी सार्थक होगा, जब पढ़ लिख कर आगे जाओगे!" पद्मावती रिसोर्ट में छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जहाँ कई छात्र-छात्राओं का सम्मान मंत्री ने किया. मंत्री ने इस मौके पर गुर्जर समाज से पढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज को अब कुरुतियों को छोड़ पढ़ाई की ओर अग्रसर होना चाहिए. उन्होंने 5%आरक्षण देने के लिए सीएम का भी धन्यवाद किया और कहा कि आरक्षण मिलना तब ही सार्थक हो सकता है जब हम पढ़ने लगेंगे! हेम सिंह भडाना ने यहाँ आवासीय छात्रावास खोलने की भी बात कही और विश्वास दिलाया कि वे इसके लिए प्रयास ज़रूर करेंगे...

मौके पर मंत्री के साथ निम्बाहेडा विधायक श्रीचंद कृपलानी समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंत्री का गुर्जर समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

No comments:

Post a Comment