Sunday, February 14, 2016

विद्युत विभाग ने फिर काटी दर्जनों गाँवों की बिजली. कई गाँव अँधेरे में. बकाया नहीं चुकाने पर उतारे ट्रांसफार्मर.


प्रतापगढ़ में विद्युत विभाग ने एक बार फिर कई इलाको की बिजली गुल कर दी है... विभाग ने पहले चेतावनी दी और अब इसका धरातलीय असर देखा जाने लगा है. प्रतापगढ़ के कई इलाके अब अँधेरे में है. विभाग ने आज छोटी डोरी, भ्नेच, रामपुरिया, रतनपुरिया, अम्बेली, केसरपुरा समेत दर्जनों इलाकों की बिजली सप्लाई बंद कर दी है. आलम यह है कि क्षेत्र के करीब 50 गाँव अँधेरे में हो गए हैं... इसके लिए उन इलाको के ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं जहाँ बकाया ज्यादा है. रोजाना कई इलाको की बिजली गुल की जा रही है. विभाग की मानें तो वे बकायदारों को नोटिस दे दे कर थक गए हैं, बावजूद इसके वे बिल जमा नहीं करा रहे हैं जिस वजह से उनकी मुसीबत बढती जा रही है.. गौरतलब है कि जिले भर में अभी 30 करोड से भी ज्यादा का बकाया चल रहा है, और प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा वसूली भी नहीं हो पा रही है... विभाग की मानें तो उन्हें आधे जिले की बिजली भी गुल करनी पड़ी, तो भी वे करेंगे...

No comments:

Post a Comment