Thursday, February 4, 2016

जिला जेल में पुख्त किये गए सुरक्षा इंतजाम. CCTV कैमरों की संख्या में इजाफा. पांच से 25 हुए कैमरे.






प्रतापगढ़ जिला कारागृह लगातार हो रही घटनाओं के बाद सख्त हो गया है...जेल प्रशासन ने CCTV कमरों की संख्या बढ़ा दी है. पहले महज़ पांच केमरे थे, जो अब 25 हो गए हैं. नए केमरे लगाने के बाद प्रशासन व्यवस्थाओं के पुख्ता होने का दावा कर रहा है... दरअसल जिला जेल में कोई ना कोई घटना सामने आ रही है. पहले कैदियों से मोबाइल बरामद हुए तो उसके बाद तलाशी पर कैदी ने बदसलूकी की. ऐसी घटनाओं पर निगरानी रखने और व्यवस्था को सुधारने के लिए यह कवायद की जा रही है... जेल प्रशासन अब सुरक्षा के इंतज़ामो में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता... DSP मुंशीलाल की मानें तो 25 केमरे लग गए हैं और सिस्टम चालु हो गया जिसके बाद अब वे पूरी जेल की हर दम निगरानी रख सकेंगे... जानकारी के मुताबिक़ मुख्यालय से भी सख्त आदेश मिल चुके हैं कि अब जेल में कोई घटना नहीं होनी चाहिए... DSP भी इसके लिए बेहद चिंतित नज़र आ रहे हैं.

No comments:

Post a Comment