दरअसल पुलिस ने आरोपी आजम खान को 302 IPC के मामले में अरेस्ट किया था. पुलिस आरोपी को जेल लेकर आई तो प्रहरियो ने तलाशी लेनी चाही, इस दौरान आजम भडक गया और उसने प्रहरियो को धमकाया कि वो उन्हें जान से मार देंगा... यही नहीं, उसने प्रहरियो से धक्का-मुक्की भी की और कहा कि "मैं सभी को देख लूँगा... " मामले के बाद पूरा जेल प्रशासन इकठ्ठा हुआ और आरोपी को जेल में डाला गया... इसके बाद प्रहरी नारायण लाल सालवी और गौतमलाल ने प्रतापगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया और उचित कार्रवाई की मांग की... आरोपी आजम खान अखेपुर का रहने वाला है और जिले का बदनाम आरोपी है. जो कई मामलो में लिप्त है. आरोपी की गतिविधियां जेल में आने के बाद से ही कुछ ठीक नहीं है.
जिला कारागृह में कैदियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पहले मोबाइल पकडे जाने के मामले तो अब तलाशी पर झगडा, गाली-गलोच और जान से मारने की धमकी! अगर ऐसा ही जारी रहा तो अपराधियों में जेल का खौफ भी खत्म हो जाएगा!..
No comments:
Post a Comment