प्रतापगढ़ की सालमगढ थाना पुलिस नाकाबंदी कर रही थी, इस दौरान एक इंडिका कार सामने आती दिखी. पुलिस को देख आरोपियों ने गाडी भगाने की और फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को धर-दबोचा. तलाशी लेने पर गाडी से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने कार में सवार सभी छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर सामने आया कि सभी आरोपी एमपी के इंदौर के रहने वाले हैं और नशे के आदि हैं. खुद तो नशा करते ही हैं साथ ही पैसे कमाने के मकसद से तस्करी भी करते हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे की गाडी से मिली अवैध ब्राऊन षुगर के साथ अलग - अलग तलाषी में कुल 4370/- रूपये नकद समेत 4 मोबाईल भी मिले. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि आरोपी स्वंय नषे के आदि हैं और सभी ने रूपये ईक्ठठे कर देवल्दी निवासी जुबेर खान उर्फ चमनू से स्मैक खरीदी थी. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेष कर रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जायेगा.
Sunday, February 14, 2016
प्रतापगढ़ पुलिस ने स्मैक तस्करी पर दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम. पांच लाख की स्मैक के साथ छ: तस्कर गिरफ्तार.
प्रतापगढ़ की सालमगढ थाना पुलिस नाकाबंदी कर रही थी, इस दौरान एक इंडिका कार सामने आती दिखी. पुलिस को देख आरोपियों ने गाडी भगाने की और फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को धर-दबोचा. तलाशी लेने पर गाडी से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने कार में सवार सभी छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर सामने आया कि सभी आरोपी एमपी के इंदौर के रहने वाले हैं और नशे के आदि हैं. खुद तो नशा करते ही हैं साथ ही पैसे कमाने के मकसद से तस्करी भी करते हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे की गाडी से मिली अवैध ब्राऊन षुगर के साथ अलग - अलग तलाषी में कुल 4370/- रूपये नकद समेत 4 मोबाईल भी मिले. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि आरोपी स्वंय नषे के आदि हैं और सभी ने रूपये ईक्ठठे कर देवल्दी निवासी जुबेर खान उर्फ चमनू से स्मैक खरीदी थी. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेष कर रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जायेगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment