Friday, February 5, 2016

डायमंड्स ऑफ प्रतापगढ़ ग्रुप की एक और अनोखी पहल! शहर भर में बाटें जा रहे हैं कागज़ के कप. प्लास्टिक मुक्त प्रतापगढ़ का शुरू हुआ अभियान!









कुछ अच्छा करने के लिए बस अच्छी सोच और जस्बे की ज़रूरत होती है, और यह वाकय में साबित किया है प्रतापगढ़ के एक WHATSAPP ग्रुप ने. पहले तो गरीबो को कम्बल बाटें गए, और अब प्लास्टिक मुक्त प्रतापगढ़ का अभियान छेड दिया है... इस ग्रुप में शहर के SP, ASP, तहसीलदार समेत सभी गणमान्य नागरिक शामिल हैं--

प्रतापगढ़ के एसपी श्री कालूराम रावत, एडिशनल एसपी श्री रतन सिंह, तहसीलदार श्री विनोद मलहोत्रा, सभापति श्री कमलेश डोशी और गणमान्य लोग जब सडको पर एक-एक चाय के ठेलों पर मुफ्त के कागज़ के कप बाटने पहुंचे, तो सब हैरान रह गए, मकसद था-प्रतापगढ़ को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त करना! डायमंड्स ऑफ प्रतापगढ़ एक WHATSAPP ग्रुप है, जिसने पहले तो भीषण ठण्ड में फूटपाथ पर सो रहे लोगो को कम्बल ओढने का बीड़ा उठाया और अब प्लास्टिक मुक्त करने का... हुआ यूँ कि ग्रुप में किसी सदस्य ने एक मेसेज डाला कि प्रतापगढ़ को क्यों ना प्लास्टिक से मुक्त किया जाए, बस फिर क्या था यह आंदोलन बन गया. ग्रुप ने सात दिनों का चार्ट बना लिया है, जिसके तहत पूरे प्रतापगढ़ शहर को कवर किया जा रहा है. ग्रुप के सदस्यों ने मिल कर करीब तीन लाख कागज़ के कप इकठ्ठा किए हैं और इन्हें हर दूकान पर दिया जा रहा है , जहाँ प्लास्टिक के कप उपयोग में लिए जा रहे हैं. शुरुआत शहर के बस स्टेंड से हुए, क्योकि यहाँ खपत सबसे ज्यादा है. जिन्हें भी यह कागज़ के कप दिए जा रहे हैं, उनसे शपथ पत्र भी भरवाए जा रहे है, जिसे वे अपनी दूकान पर लगा रहे हैं- जिसमे लिखा है - कि मैं अब कभी प्लास्टिक उपयोग में नहीं लूँगा. WHATSAPP ग्रुप की यह अनोखी पहल वास्तव में काबिल-ए-तारीफ़ है!

डायमंड्स ऑफ प्रतापगढ़ ग्रुप के एडमिन तहसीलदार विनोद मलहोत्रा ही हैं. अभी कागज़ के कप बाटें हैं. इसे बाद शहर को पोलिथिन मुक्त करने का अभियान शुरू होगा. उम्मीद है इस ग्रुप की यह पहल कामयाब होगी और प्रतापगढ़ पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त होगा...

(प्रवेश परदेशी, ज़ी मीडिया, प्रतापगढ़ )

No comments:

Post a Comment