Saturday, February 6, 2016

दिपेश्वर तालाब से फिर निकली लाश! चार दिनों से बाहर था राजेश. पुलिस जुटी जांच में.



प्रतापगढ़ में चार दिनो से लापता युवक की लाश दिपेश्वर तालाब में मिलने से सनसनी फ़ैल गई... स्थानीय लोगो की सुचना पर पुलिस शहर के दिपेश्वर महादेव मंदिर स्थित तालाब पहुंची.

यहाँ कई लोगो की मदद से लाश को बाहर निकाला गया. लाश की शिनाख्त शहर के सदर बाज़ार निवासी 40 वर्षीय राजेश दांणी के रूप में हुई. लाश के निकलने के बाद परिजन भी पहुंचे और बताया कि रजेश गुज़रे चार दिनों से घर से बाहर था. लेकिन राजेश तालाब तक कैसे आया और कैसे यहाँ पहुँच इसकी मौत हुई यह अभी भी जांच का विषय बना हुआ है. बहरहाल पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपी दी है... पर इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

No comments:

Post a Comment