Thursday, January 28, 2016

सैयदना साहब की मनाई सालगिरह. शहर भर से निकला जुलुस. विभिन्न सामाजिक संगठनो ने किया स्वागत!

प्रतापगढ़ के देश-विदेश से सैंकडों लोग एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यह मौका था डॉक्टर सैयदना साहब की सालगिरह का...!

सैयदना साहब दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु हैं. जिनके अनुयायी बड़ी संख्या में प्रतापगढ़ में और विदेशों में रहते है. इस मौके पर दुबई, शारजाह, कुवेत आदि कई जगहों से लोग कार्यक्रम में पहुंचे. यहाँ सैयदना साहब के नाम पर पूरे शहर भर से जुलुस निकाला गया. छोटे बच्चों को सबसे आगे रखा गया तो पीछे समाज के बड़े लोग चलते रहे. यह जुलुस शहर भर से गुज़रा जिसका विभिन्न सामाजिक संगठनो ने जोरदार स्वागत किया... सैयदना साहब को शांतिदूत के नाम से भी जाना जाता है. इस बार सैयदना साहब की 105वीं सालगिरह मनाई जा रही है. हर साल इस दिन इसी तरह जश्न होता है...!

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने की मोखमपुरा आमसभा में शिरकत. जल स्वावलंबन योजना को लेकर आयोजन,

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा प्रतापगढ़ में जल स्वावलंबन योजना को लेकर आमसभा में पहुंचे. यहाँ मंत्री ने सभी लोगो से योजना में योगदान करने का आह्वान किया. मंत्री ने कहा कि यह योजना बिना जनसहभागिता के सफल नहीं हो सकती. इसलिए अधिकारी और आम लोग सभी मिल कर श्रमदान भी करें... मंत्री ने कहा कि सीएम इस योजना के ज़रिये सभी को जल स्वावलंबी बनाना चाहती हैं. योजना के तहत पांचो उपखंड के 34 ग्राम पंचायतों के 94 गाँवों को चुना गया है, जहाँ पानी की सबसे ज्यादा ज़रूरत है. प्रतापगढ़ जिले में योजना के तहत पचास करोड रूपए खर्च किए जा रहे हैं...

वेलोसिटी में मिली पेड से लटकी लाश. मालीखेडा के पंकज के रूप में हुई पहचान. पुलिस ने मानी आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.

प्रतापगढ़ में संदिग्ध रूप से फंदे पर युवक की लाश लटकी मिलने से सनसनी फ़ैल गई. मामला शहर के विलोसिटी का है...

युवक पंकज माली की लाश पेड से लटकी हुई थी, और पैर जमीन से लगे हुए, यही नहीं--- युवक के होठ फेविक्विक से चिपके हुए भी थे. प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने पहुँच मौका मुआयना किया और लाश का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या ही मान रही है. पर चूँकि युवक के पैर जमीन से लगे थे और होठ फेवीक्विक से चिपके थे, इसलिए परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. शव के पास शराब की बोतलें भी पड़ी मिली हैं. 22 वर्षीय युवक पंकज निकटवर्ती मालीखेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. पंकज की किराने की दूकान है. दुखद बात यह भी कि पंकज की अगले महीने ही शादी होने वाली थी. पंकज रात को घर से बाज़ार जाने की बात कह कर निकला था. बहरहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे हैं. परिजन इसे हत्या ही मान रहे हैं...

पंकज की संदिग्ध रूप से मृत्यु के मामले ने पुलिस के सामने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अभी पुलिस के लिए भी यह समझना मशक्कत से कम नहीं है कि आखिर कैसे पंकज यहाँ तक पहुंचा...!

मिनी सचिवालय में ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा. पटवारी को हटाने की है मांग. ठेचला ग्राम पंचायत के हैं ग्रामीण !

प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मांग है कि पटवारी को हटाया जाए और नया पटवारी लगाया जाए. क्योंकि इलाके में फर्जीवाड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है...

प्रतापगढ़ की ठेचला ग्राम पंचायत के आए ग्रामीणों ने सचिवालय में जमकर हंगामा किया और पटवारी को हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी जयपाल सिंह कभी पटवार घर में नहीं आता साथ ही अवैध तरीको से पैरों से जमीन नापता हैं. पटवारी को पूर्व में भी apo किया जा चुका है जब से दूसरी बार उसे नियुक्ति मिली है तब से हठधर्मिता भी बढ़ गई है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पटवारी द्वारा पूर्व में नापी गई जमीन पर ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हो चुका है ... पटवारी ऐसे में ग्रामीणों को आपस में लड़ाने का काम भी कर रहा है. ग्रामीणों का गुस्सा इतना बड़ गया है कि पटवारी को निलंबित ना करने की स्थिति में किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ग्रामीण अब आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. 

ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है... कार्रवाई नहीं हुई तो चक्का-जाम और हंगामा करने से भी परहेज़ नहीं करेंगे... देखना होगा तब तक ऐसे पटवारी पर कार्रवाई हो पाती है. क्योंकि ग्रामीण किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

आपत्तिजनक माल की सुचना पर निकली डेरी मिल्क. दिन भर थाने में खडा रहा ट्रक. ड्राइवर हुआ परेशान! DSP जगदीश मीणा ने संभाला मोर्चा. मसले को किया हल!

प्रतापगढ़ में आज एक ट्रक में आपत्तिजनक माल की सुचना पर जम कर बवाल हुआ. पहले तो सुचना पर हिमाचल प्रदेश से आ रहे ट्रक को थाणे लाकर सवेरे सात बजे खडा कर दिया गया. इसके बाद बेचारा ड्राइवर इंतज़ार करता रहा. गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद करीब एक बजे पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे. फिर ट्रक खोलने के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों को बुलाने की बात कही. जब प्रशासनिक अधिकारी कई देर बाद भी नहीं पहुंचे, तो पुलिस ने खुद ही मोर्चा संभाला. DSP जगदीश मीणा ने सामने खड़े रह कर ट्रक को खुलवाया, तो देखा कि ट्रक केट्बरी डेरी-मिल्क से भरा हुआ है. मसलन - डेरी मिल्क खोल कर खा कर चेक की गई... जब जांच के बाद कुछ नहीं मिला तो ड्राइवर को ट्रक समेत जाने दिया. बताया जा रहा है कि यह ट्रक हिमाचल प्रदेश से केटबरी के बेंगलोर गो-डाउन जा रहा था.

आबकारी विभाग की अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई. 5000 लीटर वाश और 500 लीटर शराब नष्ट. पीपलखूंट और धरियावद में हुई कार्रवाई.

प्रतापगढ़ नशाखोरी का गढ़ माना जाता है लेकिन अब इस पर कार्रवाई भी तेज हो रही है. प्रतापगढ़ के आबकारी विभाग ने अवैध देशी शरमान निर्माण पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

प्रतापगढ़ के आबकारी विभाग को मुखबिरों के ज़रिये धरियावाद और पीपलखूंट इलाके में महुए की शराब निर्माण की सुचना मिल रही थी. जिस पर विभाग ने प्रतापगढ़ और धरियावद की आबकारी टीमों को साथ लिया. विभाग ने धरियावद और पीपलखूंट के कई शराब निर्माण ठिकानों पर दबिश दी. विभाग ने ठिकानों से 5000 लीटर महुआ शराब वाश समेत 500 लीटर महुआ शराब नष्ट की. इसके अलावा विभाग ने 100 लीटर और 55 लीटर शराब के ड्रम बरामद किये. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तो एक फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों और ड्रम को धरियावद आबकारी थाना लाया गया. विभाग ने कुल चार अभियोग दर्ज किए हैं.

प्रतापगढ़ में अवैध शराब का निर्माण धडल्ले से होता है लेकिन अब इस पर नकेल भी कसी जाने लगी है. एक साथ 5000 लीटर वाश नष्ट करने की यह इस साल की शुरूआती सबसे बड़ी कार्रवाई है. देखना होगा विभाग यह तेज़ी कब तक बरकरार रख पाता है.

(प्रवेश परदेशी, ज़ी मीडिया, प्रतापगढ़)

Friday, January 22, 2016

एक करोड की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार. केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई.






प्रतापगढ़ के केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने हेरोइन तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग ने एक करोड की लागत की हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.

मुखबिर की सुचना पर विभाग ने बसाड के निकट एक पेट्रोल पम्प के पास नज़र बनाए रखी. और सामने से आते बाइक सवार को रुकवाया. तलाशी लेने पर एक किलो हेरोइन बरामद हुई. विभाग ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जब्त की गई हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में कम से कम एक करोड रूपए बताई जा रही है. आरोपी 55 वर्षीय राजकुमार शर्मा जयपुर का रहने वाला है. तस्करी कर पैसे कमाना ही अभी तक हेरोइन ले जाने के पीछे का कारण माना जा रहा है. फिर भी विभाग की तफ्तीश जारी है. यह विभाग द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है. यहीं नहीं, गुज़रे कई सालों में इतनी बड़ी कार्रवाई अब तक नहीं हुई थी. विभाग ने यह कार्रवाई कर एक रिकोर्ड तो बनाया ही है साथ ही अफीम तस्करों में खौफ भी पैदा किया है.

आठ चोरों ने किसान पर किया दर्दनाक हमला. किसान गंभीर रूप से घायल. पत्थरों से किए गए वार. जिला अस्पताल में शुरू हुआ उपचार.



प्रतापगढ़ में करीब आठ चोरों ने एक किसान पर दर्दनाक तरीके से हमला बोल दिया. मामला प्रतापगढ़ के सुहागपुरा थाना इलाके से है. अचलपुर में 20 वर्षीय युवक सुनील चौधरी अपने खेत की रखवाली कर रहा था कि तभी कुछ चोर फसल चुराते नज़र आए. इस पर युवक ने उन्हें वहाँ से भगाने के लिए शोर मचाया तो उन्होंने ताबा-तोड़ हमला बोल दिया. हमलावरों ने युवक पर पत्थरों से जम कर वार किये. एक बड़ा पत्थर सीने पर मारा तो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर सुन ग्रामीण इकठ्ठा हुए लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे. घटना के तुरंत बाद परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ उपचार शुरू हुआ.

प्रीपेड मेटर स्कीम ने शुरुआत में ही तोडा दम. अभी तक नहीं लगे सरकारी विभागों में प्रीपेड मीटर. 20 दिसंबर तक होना था काम पूरा. खास रिपोर्ट!



सरकार की प्रीपेड मेटर लगाने की स्कीम ने शुरुआत में ही दम तोड़ दिया है. अधिकारीयों और कर्मचारियों की तनातनी का नुकसान योजना को भुगतना पड़ा है. प्रतापगढ़ में यह हाल है कि अभी तक सरकारी विभागों में तक यह मीटर नहीं लगे हैं.

विद्युत वितरण निगम के बकाया के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए निगम की ओर से अब प्रीपेड मीटर लगाने की योजना शुरू की गई थी. इसके तहत प्रथम चरण में निगम के कार्यालयों में और इसके बाद सरकारी कार्यालयों और फिर उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने का कार्य शुरू करने का प्रावधान था. लेकिन योजना ने कर्मचारियों की लापरवाही के चलते शुरुआत में ही दम तोड़ दिया. क्योकि अभी तक महज़ जिला मुख्यालय के विद्युत विभाग कार्यालय में यह मीटर लगे हैं और अन्य जगह बाकी है. सरकारी निर्देशों के मुताबिक़ 20 दिसंबर 2015 तक ही सरकारी विभागों में यह प्रीपेड मीटर लग जाने थे, लेकिन अभी तक एक में भी नहीं लगे. सरकारी विभागों में जग जाने के बाद आम लोगो के यहाँ इन प्रीपेड मीटर को लगाना था. लेकिन अभी आम लोग तो दूर खुद सरकारी विभाग भी बाकी है... अधिकारी की बात सुनिए और जानिये क्या चल रहा है प्रतापगढ़ के विद्युत विभाग में ...
सरकार की कोई भी स्कीम हो, अधिकारीयों-कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सिरे नहीं चढ़ पाती... ज़रूरत है कि अब कर्मचारी इसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई को अंजाम दे. ताकि योजना सफल हो सके...

बेकिंग इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव से लोग होंगे रूबरू. वित्तीय साक्षरता और ऋण सम्बन्धी दी जानकारी. BOB के सभी बेंक मेनेजर्स की मीटिंग आयोजित.

बेकिंग इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव से लोगो को रूबरू कराने के लिए बडोदा स्वरोजगार ग्रामीण बेंक कार्यालय में एक मीटिंग बुलाई गई. जहाँ BOB के सभी बेंक मेनेजर उपस्थित रहे.

वित्तीय साक्षरता और ऋण सम्बन्धी लोग जागरूक हों, इसके लिए आलाधिकारी ने सभी को लोगो तक योजनाओं का ठीक से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया... मौके पर बेंक मैनेजर्स से अपनी अपनी समस्याओं से रूबरू कराया और समाधान लिए... मौके पर आए संभाग स्तरीय अधिकारीयों ने प्रतापगढ़ के ग्रामीण तबके में ऋण के लिए लोगो को जागरूक करने का भी सन्देश दिया.. मकसद यही था, कि ज़रूरत मंदों को लोन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े...और वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी भरपूर लाभ लें...

Sunday, January 17, 2016

प्रतापगढ़ की सत्कार होटल में पांच बार रेप. फर्जी FACEBOOK ID बना कर फिर शुरू की ब्लेकमेलिंग. देखिए प्रतापगढ़ के दरिंदे की हैवानियत!






प्रतापगढ़ के एक युवक की दरिंदगी की दास्ताँ सुन कर आप दंग रह जाएंगे.. पहले तो इसने एक लड़की को अपने प्यार के जाल में फसाया, फिर दुष्कर्म करने के बाद रोज ब्लेक-मेल करने लगा. कभी फेसबुक आईडी से तो कभी फर्जी WHATSAPP से! यही नहीं, ब्लेकमेल कर पांच बार होटल में उसके साथ बलात्कार भी किया ! देखिए प्रतापगढ़ से आई यह रिपोर्ट- 

प्रतापगढ़ के कारूलाल ने एक लड़की की जिंदगी तबाह करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. प्रतापगढ़ के कड़ियावद में रहने वाले कारूलाल की मुलाक़ात मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पीपलियामंडी की 22वर्षीय लड़की से हुई, दोनों की मुलाक़ात एक दिन प्यार में बदल गई. लेकिन फिर युवक की दरिंदगी को जागने में समय नहीं लगा. युवक ने लड़की को शादी के झांसे में लिया. लड़की ने भी विश्वास कर लिया और युवक को अपना सब कुछ दे दिया. एक बार लड़की का शारीरिक शोषण करने के बाद कारूलाल उसे रोज ब्लेकमेल करने लगा कि वह रोज उसके पास आए नहीं तो वह उसके सब घर वालों को करतूत बता देगा. ऐसे में लड़की मजबूर हो गई और करीब पांच से छ: बार युवक के साथ ना-चाहते हुए भी शहर की सत्कार होटल में गई. यहाँ कारूलाल ने उसका कई बार बलात्कार किया. इसके अलावा मंदसौर और पीपलियामंडी जाकर भी किया. इसके बाद युवक ने लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और फोटो शेयर करने की बात कह कर ब्लेक मेल करने लगा. लड़की परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची और सारी आप-बीती सुनाई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कारूलाल को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि लड़की कोलेज स्टूडेंट है और अपना फायनल इयर पूरा करने जा रही है.

लड़की को इस बात से राहत ज़रूर मिली होगी कि उसका आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन जो उसने खोया है, वह उसे कभी वापिस नहीं मिल सकता! आज के ज़माने में प्यार को हवस बनते देर नहीं लगती. ज़रूरत है आप भी अपने प्यार के प्रति सतर्क रहें... ताकि जीवन पर कोई कलंक ना लगे!

अफीम तस्करी पर प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 20 लाख की अफीम बरामद. 2 तस्कर गिरफ्तार. लगातार कार्रवाई से बढा तस्करों में खौफ!



प्रतापगढ़ पुलिस ने आज अफीम तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 20 लाख की लागत की करीब 17 कीलो अफीम के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है.

प्रतापगढ़ की रठांजना थाना पुलिस नाकाबंदी कर रही थी इसी दरमियान एमपी से आते हुए एक ट्रक को रुकवाया गया. ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस अधिकारी खुद हक्के-बक्के रह गए. ट्रक में 17 किलो अफीम पड़ी थी, जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी चित्तोद्गढ़ और भीलवाडा जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों ने अपना नाम राजेंद्र शर्मा और राजूलाल छोगा बताया है. एक पहलु यह भी कि दोनों की उम्र 23 वर्ष है, जो यह साफ़ करता है कि किस तरह इलाके में कम उम्र में ही नौजवान तस्करी से जूड रहे हैं. प्रतापगढ़ में अफीम बड़े पैमाने पर होती है इसलिए इसकी स्मगलिंग भी होती है. गिरफ्तार तस्करों को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर तस्करी के रूट तथा अन्य सहयोगियों के बारे में जानने की कोशिश करेगी.

यह कार्रवाई तस्करी पर की गई सबसे बड़ी कार्रवाइयो में से एक है. गुज़रे सात दिनों में अरनोद, सुहागपुरा और हथुनिया थाने पर भी अफीम तस्करी पर कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस का मादक पदार्थो की धरपकड का अभियान अब रंग लाता नजर आ रहा है.





आरोपियों की पूरी डिटेल-

(1) राजेन्द्र षर्मा पुत्र रमेष चन्द्र षर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी अम्बेडकर सर्कल, रेल्वे स्टेषन गंगरार, जिला चित्तौडगढ
(2) राजुलाल पुत्र छोगा जी गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी गुर्जर मोहल्ला हमीरगढ़, जिला भीलवाड़ा

Thursday, January 14, 2016

दो भाइयों की तालाब में डूब कर मौत. स्थानीय लोगो ने ही निकाले शव. दीपेश्वर तालाब पर दर्दनाक हादसा. सिद्धपुरा के हैं दोनों भाई.





प्रतापगढ़ में एक बेहद दर्दनाक और मार्मिक हादसा पेश आया. घरेलु झगडे के बाद एक 18वर्षीय नौजवान निर्मल दीपेश्वर तालाब में जा कूदा, पीछे-पीछे सगा भाई 24वर्षीय मनमीत भी बचाने कूदा, तैरना किसी तो आता नहीं था, ऐसे में दोनों भाइयों की ही पानी में डूब कर मौत हो गई.

इसके बाद उनका पिता मांगीलाल मीणा भी उन्हे ढूँढने पानी में कूदा, लेकिन नहीं मिलने पर बिलखता हुआ बाहर आ गया. घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर , तहसीलदार और स्थानीय लोगो का जमावड़ा लगा. परेशानी तब और बढ़ गई जब पता चला कि प्रशासन के पास एक भी गोताखोर नहीं है. इसके बाद पुलिस ने आस-पास के इलाको में संपर्क कर गोताखोरों से बात की, तो सब नशे में थे और आने से मना ही कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगो ने ही मोर्चा संभाला. एक बड़ी रस्सी और लकड़ी के माध्यम से पानी में शवो की तलाश की गई, करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद करीब साढ़े बारह बजे एक-एक कर दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया और मोर्चरी में रखवाया गया.

बताया जा रहा है कि ये तीन भाई निर्मल, मनमीत और मनीष घरेलु झगडे के बाद तालाब पर आए थे. यहाँ निर्मल और मनमीत की डूब कर मौत के बाद तीसरे भाई मनीष ने ही सभी को हादसे की सुचना दी. बहरहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. प्रशासन मदद तो कर ना सका, लेकिन सारा मंज़र देखने के लिए अधिकारी घंटो खड़े ज़रूर रहे. ये तो भला हुआ कि स्थानीय लोगो ने शव निकाल लिए, नहीं तो शव रात भर पानी में ही पड़े रहते और सुबह ही कुछ हो पाता. ये परिवार निकटवर्ती सिद्धपुरा का रहने वाला है. पिता मांगीलाल और मृतक पुत्र मनमीत दोनों ही अध्यापक हैं. मनमीत और निर्मल प्रतापगढ़ के हाउसिंग बोर्ड कोलोनी में रह रहे थे.

माँ ने बच्चो के साथ खाया ज़हर. माँ की मौत, एक बच्ची गंभीर, एक सुरक्षित. सालमगढ़ के मानपुरा का मामला.

प्रतापगढ़ में एक माँ ने अपनी दो बच्चियों के साथ ज़हर खा लिया. पहले तो माँ ने खुद ज़हर खाया फिर अपनी दो मासूम बच्चियों को भी खिला दिया..

घटना में महिला की मौत हो गई तो वहीँ एक सात माह की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सालमगढ़ थाना इलाके के मानपुरा की है. मृतका के ससुर के अनुसार घर में कभी कोई पति-पत्नी के बीच कलह नहीं हुआ. ऐसे में परिजन भी हैरान है कि आखिर क्यों महिला ने स्यूसाइड की... महिला ने स्यूसाइड के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल किया. पहले तो खुद खाया फिर बच्चियों को भी खिला दिया. शोर मचाने पर परिजन पहुंचे. महिला को अस्पताल लाया जा रहा था कि उसने दम तोड़ दिया. महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है... इधर सालमगढ़ पुलिस घटना के पीछे की वजहों को तालाशने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतका तेजाबाई मीणा की शादी गौतम मीणा से कई सालों पहले हुए थी. अभी इसके तीन बच्चे हैं, जिनमे ये दो लड़कियां और एक लड़का है. महिला की उम्र 30 साल बताई जा रही है.

Tuesday, January 12, 2016

नहीं रुका कोबरा का आतंक. एक साल में 110 कोबरा के मामले. आज एक और मामला आया सामने. लोगों में दहशत! देखिए रिपोर्ट.




प्रतापगढ़ में इन दिनों कोबरा की दहशत रुकने का नाम नहीं ले रही है... लगातार ज़हरीले कोबरा के आबादी में घुस आने के मामले में सामने आ रहे हैं.

एक ज़हरीला ब्लेक कोबरा वन क्षेत्र से भटक कर मंदसौर रोड स्थित आबादी में घुस गया. कोबरा यहाँ एक कुए पर जा छिपा, बच्चों की नज़र पड़ी तो बेहद डर गए और सुचना परिजनों को दी. स्नेक एक्सपर्ट और केचर राजेश सुमन को बुलाया गया, जिन्होंने एक घंटे की मशक्कत कर सांप को काबू में लिया और फिर इसे ले जाकर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. सांप की कुल लम्बाई 4.5 फीट थी. यह इतना ज़हरीला सांप है कि काटते ही शख्स की मौत हो सकती है... कोबरा के लगातार सामने आ रहे मामलो के बाद लोगों की चिंता बढती जा रही है. वन क्षेत्र से सटे लोग तो घर से बाहर निकलने में ही परहेज़ कर रहे हैं.

ताजुब की बात यह कि 2015 में कोबरा के पकडे जाने के 110 मामले सामने आए थे, वो भी महज़ प्रतापगढ़ शहर में... पूरे जिले की तो बात ही क्या!

जिला रोजगार कार्यालय की बदहाली ! महज़ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर निर्भर है कार्यालय. बेरोजगार भटकने को मजबूर. वर्षों से खाली पड़े हैं पद.




जिस विभाग में खुद ही नौकरी न हो वो क्या लोगों को नौकरी देगा! यह हाल है प्रतापगढ़ के जिला रोजगार कार्यालय का... जहाँ एक भी अधिकारी नहीं है. यह पूरा विभाग महज़ एक चतुर्थ श्रेणी चपरासी पर निर्भर है..

प्रतापगढ़ का जिला रोजगार विभाग महज़ एक चपरासी और निविदा पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर के भरोसे चल रहा है. जिस चपरासी के भरोसे है, उसका भी 29 जनवरी को रिटायरमेंट होने वाला है. यहाँ इसके अलावा सारे पद खाली पड़े हैं. जिस वजह से यहाँ बेरोजगारी भत्ता, पंजीयन, लोन, नवीनीकरण और बिल सम्बन्धी काम अटके रहते हैं. बेरोजगार आस लेकर विभाग तो आते हैं, लेकिन अधिकारी नहीं मिलने पर निराश घर लौट जाते हैं. आंकडो की मानें तो रोजाना 20 बेरोजगार कार्यलय आते हैं, यानि महीने में करीब 600! अंडको पर नज़र डालते हैं, जो बयां कर रहे हैं कितने कम लोगों को अभी तक लाभ दिया गया है--

2013 में 658 बेरोजगारों का प्राथमिक चयन हुआ और 531 को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया...
2014 में 542 बेरोजगारों का प्राथमिक चयन हुआ और 835 को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया...
2015 में 550 बेरोजगारों का प्राथमिक चयन हुआ और 1000 को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया...
अब तक विभाग 1200 बेरोजगारों को काम दे चूका है इसके अलावा 350 की फ़ाइल पेंडिंग चल रही है


विभाग में जिला अधिकारी का पद 2011 से ही खाली चल रहा है. अभी चित्तोद्गढ़ के जिला रोजगार अधिकारी आलोक शुक्ल को प्रतापगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, जो महीने में एक-दो बार ही आते हैं... इसके अलावा UDC का पद भी खली है.

सरकार का कोई भी विभाग को कर्मचारियों के अभाव में प्रभावी रूप से काम नहीं कर पाता... ऐसे में ज़हन में यह विचार आता है कि जिस विभाग में खुद ही नौकरियां ना हो, वो दूसरों को नौकरी क्या देगा! ज़रूरत है कि यहाँ कर्मचारियों और अधिकारी की नियुक्ति हो, ताकि बेरोजगारों को लाभ मिल सके.

हजारों लोगो ने एक सुर में किया सरपंच का समर्थन. जिला परिषद कार्यालय में डाला डेरा. सरपंच पर लगे आरोपों को किया सिरे से खारिज. देवपुरा ग्राम पंचायत का है मामला. देखिए खास रिपोर्ट!





प्रतापगढ़ के आज मिनी सचिवालय का नज़ारा देखने लायक रहा...एक ग्राम पंचायत से आए हजारो लोगो ने एक सुर में सरपंच का समर्थन किया. सचिवालय का घेराव तो किया ही, साथ ही ग्रामीण तब तक डेरा डाले रहे जब तक अधिकारी ने आश्वासन नहीं दिया..! क्या है पूरा मामला देखिए-

हारे हुए उम्मीदवारों ने देवपुरा की सरपंच की नरेगा में घपलेबाजी और मृतको के नाम पर भी पैसा खा जाने की शिकायत क्या की, सभी गाँव वाले हंगामा करने पर आमादा हो गए... करीब 1000 से ज्यादा की संख्या में विभिन्न वाहनों में सवार होकर मिनी सचिवालय पहुंचे, जिनमे अधिकाँश महिलाऐं और मजदूर रहे... और सबकी नाक में दम कर दिया. पहले तो सचिवालय के बाहर ही एक सभा रखी गई उसके बाद सभी जिला परिषद कार्यलय में पहुंचे. यहाँ पहुँच सभी गाँव वालों ने डेरा डाल दिया और कहा कि सरपंच पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच उनके गाँव में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और वे इस तरह के आरोप को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे... पूरे ग्राम पंचायत से आए इतने लोगों को देख सभी अचंभित रह गए. यह पहली बार हुआ जब इतनी बड़ी संख्या में कोई ग्रामीण किसी मामले को लेकर सचिवालय पहुंचे है...गाँव वालो की अगुवाई नंदलाल मीणा के सामने विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजपा के रामलाल मीणा ने की.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आश्वासन के बाद ही ग्रामीण घर लौटे. ग्रामीणों की एकता देख हर कोई सन्न था.. बहरहाल ग्रामीनो का रोष ठंडा नहीं हुआ है... वे अब कल के इंतज़ार में हैं-- कि अधिकारी आएँगे और सही जांच करेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आंदोलन करने से परहेज़ नहीं करेंगे!

ट्रक ने लिया बाइक को चपेट में. बाइक सवार गंभीर घायल. शहर के हाई स्कूल रोड पर हुआ हादसा. ट्रक चालक फरार.


प्रतापगढ़ के हाई स्कूल रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया...एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को पीछे से चपेट में ले लिया...घटना में बाइक सवार के पैर कुचल कर कट गए. इधर ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने गाडी में बैठा कर घायल को जिला चिकित्सालय पहुँचाया और इलाज शुरू हुआ. इधर स्थानीय लोगो ने सड़क की बनावट को जिम्मेदार ठहराया. लोगो ने कहा कि इस सड़क का निर्माण नेशनल हावी 113 के तहत हुआ है जो सही मानकों पर नहीं है. इसकी चौड़ाई नियमानुसार नहीं है, और बेहद कम है जिस वजह से हादसों की हमेशा आशंका बनी रहती है... बहरहाल घायल का इलाज जारी है.

Saturday, January 2, 2016

प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा! डेटोनेटर की छड में ब्लास्ट होने से बच्चे के उड़े चीथड़े. अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल. कचरे में पड़ी छडों से खेल रहे थे बच्चे.


प्रतापगढ़ में डेटोनेटर की छड में ब्लास्ट होने से एक बच्चे के चीथड़े उड़ गए... तो वहीँ एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया..

यह दर्दनाक घटना रठांजना थाना क्षेत्र के भामेरिया की है. बच्चे कचरे में पड़े फ्यूज डेटोनेटर को पटाखा समझकर फोड़ने लगे, तो फ्यूज डेटोनेटर फट गया और विस्फोट हो गया, जिसमे एक 9 वर्षीय बालक जतिन बंजारा के चीथड़े उड़ गए और मौत हो गई. ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि बच्चे का शरीर पूरा फट गया. तो वहीँ दूर बैठा दूसरा 11 वर्षीय बालक शौक़ीन बंजारा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. भमेरिया में बच्चों को मिला डेटोनेटर कहाँ से पहुंचा यह बात अभी भी सवाल में है.. ग्रामिनो की मानें तो कुछ समय पहले यहाँ कुआ खुदाई का काम हुआ था. बहरहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जिन्होंने डेटोनेटर की छडें कचरे में फैंकी थी...

अरनोद में न्यायालय की मांग हुई तेज. लगातार मांग के बाद भी अब तक नहीं है न्यायालय. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग होते हैं परेशान. कब पूरी होगी मांग?


प्रतापगढ़ के अरनोद में न्यायालय नहीं होने से आम लोगों को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है... अरनोद क्षेत्र न्यायालय से आज तक वंचित है...

जब किसी के साथ अन्याय होता है, तो वह न्याय के लिए भटकता रहता है. कई किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ आना पड़ता है. अरनोद में वर्षों से उठ रही मांग के बाद भी आज कोर्ट नहीं खोला गया. अरनोद वासियों की मांग है कि अब यहाँ पर ACJM कोर्ट खोला जाए... ताकि लोगों को न्याय मिल सके. जिले में अधिकतर जनजाति की आबादी इसी अरनोद में है...

जानकारी के मुताबिक़ कोर्ट के लिए भूमि भी चयनित है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है... चूँकि कोर्ट किराए के भवन में भी चल सकते है, इसलिए स्थानीय लोगों की मांग है कि किराए के भवन में ही सही, एक बार कोर्ट शुरू हो...! साथ ही कोर्ट के निर्माण का काम शुरू हो...

सड़क क्रोस कर रहे युवक को ट्रेक्टर ने कुचला. घटना में युवक की मौत. सड़क पार बस में बैठने जा रहा था युवक.



प्रतापगढ़ में सड़क क्रोस कर रहे एक युवक को ट्रेक्टर ने कुचल दिया.. घटना में युवक की मौत हो गई. युवक को अस्पताल लाया तो गया लेकिन जिंदा नहीं बचाया जा सका.. घटना धमोतर थाना क्षेत्र की है.. हनुमान चौराहे पर युवक बस में बैठने के लिए सड़क क्रोस कर दूसरी ओर जा रहा था. इसी दरमियान तेज गति से आते ट्रेक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. युवक ट्रेक्टर के नीचे बुरी तरह कुचल गया. ट्रेक्टर चालक घटना करते ही फरार हो गया.. इधर शव को पोस्टमार्टम करवाया गया...