Saturday, January 2, 2016

प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा! डेटोनेटर की छड में ब्लास्ट होने से बच्चे के उड़े चीथड़े. अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल. कचरे में पड़ी छडों से खेल रहे थे बच्चे.


प्रतापगढ़ में डेटोनेटर की छड में ब्लास्ट होने से एक बच्चे के चीथड़े उड़ गए... तो वहीँ एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया..

यह दर्दनाक घटना रठांजना थाना क्षेत्र के भामेरिया की है. बच्चे कचरे में पड़े फ्यूज डेटोनेटर को पटाखा समझकर फोड़ने लगे, तो फ्यूज डेटोनेटर फट गया और विस्फोट हो गया, जिसमे एक 9 वर्षीय बालक जतिन बंजारा के चीथड़े उड़ गए और मौत हो गई. ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि बच्चे का शरीर पूरा फट गया. तो वहीँ दूर बैठा दूसरा 11 वर्षीय बालक शौक़ीन बंजारा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. भमेरिया में बच्चों को मिला डेटोनेटर कहाँ से पहुंचा यह बात अभी भी सवाल में है.. ग्रामिनो की मानें तो कुछ समय पहले यहाँ कुआ खुदाई का काम हुआ था. बहरहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जिन्होंने डेटोनेटर की छडें कचरे में फैंकी थी...

No comments:

Post a Comment