Thursday, January 14, 2016

दो भाइयों की तालाब में डूब कर मौत. स्थानीय लोगो ने ही निकाले शव. दीपेश्वर तालाब पर दर्दनाक हादसा. सिद्धपुरा के हैं दोनों भाई.





प्रतापगढ़ में एक बेहद दर्दनाक और मार्मिक हादसा पेश आया. घरेलु झगडे के बाद एक 18वर्षीय नौजवान निर्मल दीपेश्वर तालाब में जा कूदा, पीछे-पीछे सगा भाई 24वर्षीय मनमीत भी बचाने कूदा, तैरना किसी तो आता नहीं था, ऐसे में दोनों भाइयों की ही पानी में डूब कर मौत हो गई.

इसके बाद उनका पिता मांगीलाल मीणा भी उन्हे ढूँढने पानी में कूदा, लेकिन नहीं मिलने पर बिलखता हुआ बाहर आ गया. घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर , तहसीलदार और स्थानीय लोगो का जमावड़ा लगा. परेशानी तब और बढ़ गई जब पता चला कि प्रशासन के पास एक भी गोताखोर नहीं है. इसके बाद पुलिस ने आस-पास के इलाको में संपर्क कर गोताखोरों से बात की, तो सब नशे में थे और आने से मना ही कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगो ने ही मोर्चा संभाला. एक बड़ी रस्सी और लकड़ी के माध्यम से पानी में शवो की तलाश की गई, करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद करीब साढ़े बारह बजे एक-एक कर दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया और मोर्चरी में रखवाया गया.

बताया जा रहा है कि ये तीन भाई निर्मल, मनमीत और मनीष घरेलु झगडे के बाद तालाब पर आए थे. यहाँ निर्मल और मनमीत की डूब कर मौत के बाद तीसरे भाई मनीष ने ही सभी को हादसे की सुचना दी. बहरहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. प्रशासन मदद तो कर ना सका, लेकिन सारा मंज़र देखने के लिए अधिकारी घंटो खड़े ज़रूर रहे. ये तो भला हुआ कि स्थानीय लोगो ने शव निकाल लिए, नहीं तो शव रात भर पानी में ही पड़े रहते और सुबह ही कुछ हो पाता. ये परिवार निकटवर्ती सिद्धपुरा का रहने वाला है. पिता मांगीलाल और मृतक पुत्र मनमीत दोनों ही अध्यापक हैं. मनमीत और निर्मल प्रतापगढ़ के हाउसिंग बोर्ड कोलोनी में रह रहे थे.

No comments:

Post a Comment