बेकिंग इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव से लोगो को रूबरू कराने के लिए बडोदा स्वरोजगार ग्रामीण बेंक कार्यालय में एक मीटिंग बुलाई गई. जहाँ BOB के सभी बेंक मेनेजर उपस्थित रहे.
वित्तीय साक्षरता और ऋण सम्बन्धी लोग जागरूक हों, इसके लिए आलाधिकारी ने सभी को लोगो तक योजनाओं का ठीक से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया... मौके पर बेंक मैनेजर्स से अपनी अपनी समस्याओं से रूबरू कराया और समाधान लिए... मौके पर आए संभाग स्तरीय अधिकारीयों ने प्रतापगढ़ के ग्रामीण तबके में ऋण के लिए लोगो को जागरूक करने का भी सन्देश दिया.. मकसद यही था, कि ज़रूरत मंदों को लोन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े...और वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी भरपूर लाभ लें...
वित्तीय साक्षरता और ऋण सम्बन्धी लोग जागरूक हों, इसके लिए आलाधिकारी ने सभी को लोगो तक योजनाओं का ठीक से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया... मौके पर बेंक मैनेजर्स से अपनी अपनी समस्याओं से रूबरू कराया और समाधान लिए... मौके पर आए संभाग स्तरीय अधिकारीयों ने प्रतापगढ़ के ग्रामीण तबके में ऋण के लिए लोगो को जागरूक करने का भी सन्देश दिया.. मकसद यही था, कि ज़रूरत मंदों को लोन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े...और वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी भरपूर लाभ लें...
No comments:
Post a Comment