Tuesday, January 12, 2016

ट्रक ने लिया बाइक को चपेट में. बाइक सवार गंभीर घायल. शहर के हाई स्कूल रोड पर हुआ हादसा. ट्रक चालक फरार.


प्रतापगढ़ के हाई स्कूल रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया...एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को पीछे से चपेट में ले लिया...घटना में बाइक सवार के पैर कुचल कर कट गए. इधर ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने गाडी में बैठा कर घायल को जिला चिकित्सालय पहुँचाया और इलाज शुरू हुआ. इधर स्थानीय लोगो ने सड़क की बनावट को जिम्मेदार ठहराया. लोगो ने कहा कि इस सड़क का निर्माण नेशनल हावी 113 के तहत हुआ है जो सही मानकों पर नहीं है. इसकी चौड़ाई नियमानुसार नहीं है, और बेहद कम है जिस वजह से हादसों की हमेशा आशंका बनी रहती है... बहरहाल घायल का इलाज जारी है.

No comments:

Post a Comment