Saturday, January 2, 2016

सड़क क्रोस कर रहे युवक को ट्रेक्टर ने कुचला. घटना में युवक की मौत. सड़क पार बस में बैठने जा रहा था युवक.



प्रतापगढ़ में सड़क क्रोस कर रहे एक युवक को ट्रेक्टर ने कुचल दिया.. घटना में युवक की मौत हो गई. युवक को अस्पताल लाया तो गया लेकिन जिंदा नहीं बचाया जा सका.. घटना धमोतर थाना क्षेत्र की है.. हनुमान चौराहे पर युवक बस में बैठने के लिए सड़क क्रोस कर दूसरी ओर जा रहा था. इसी दरमियान तेज गति से आते ट्रेक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. युवक ट्रेक्टर के नीचे बुरी तरह कुचल गया. ट्रेक्टर चालक घटना करते ही फरार हो गया.. इधर शव को पोस्टमार्टम करवाया गया...

No comments:

Post a Comment