एक ज़हरीला ब्लेक कोबरा वन क्षेत्र से भटक कर मंदसौर रोड स्थित आबादी में घुस गया. कोबरा यहाँ एक कुए पर जा छिपा, बच्चों की नज़र पड़ी तो बेहद डर गए और सुचना परिजनों को दी. स्नेक एक्सपर्ट और केचर राजेश सुमन को बुलाया गया, जिन्होंने एक घंटे की मशक्कत कर सांप को काबू में लिया और फिर इसे ले जाकर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. सांप की कुल लम्बाई 4.5 फीट थी. यह इतना ज़हरीला सांप है कि काटते ही शख्स की मौत हो सकती है... कोबरा के लगातार सामने आ रहे मामलो के बाद लोगों की चिंता बढती जा रही है. वन क्षेत्र से सटे लोग तो घर से बाहर निकलने में ही परहेज़ कर रहे हैं.
ताजुब की बात यह कि 2015 में कोबरा के पकडे जाने के 110 मामले सामने आए थे, वो भी महज़ प्रतापगढ़ शहर में... पूरे जिले की तो बात ही क्या!
No comments:
Post a Comment