Sunday, January 17, 2016

प्रतापगढ़ की सत्कार होटल में पांच बार रेप. फर्जी FACEBOOK ID बना कर फिर शुरू की ब्लेकमेलिंग. देखिए प्रतापगढ़ के दरिंदे की हैवानियत!






प्रतापगढ़ के एक युवक की दरिंदगी की दास्ताँ सुन कर आप दंग रह जाएंगे.. पहले तो इसने एक लड़की को अपने प्यार के जाल में फसाया, फिर दुष्कर्म करने के बाद रोज ब्लेक-मेल करने लगा. कभी फेसबुक आईडी से तो कभी फर्जी WHATSAPP से! यही नहीं, ब्लेकमेल कर पांच बार होटल में उसके साथ बलात्कार भी किया ! देखिए प्रतापगढ़ से आई यह रिपोर्ट- 

प्रतापगढ़ के कारूलाल ने एक लड़की की जिंदगी तबाह करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. प्रतापगढ़ के कड़ियावद में रहने वाले कारूलाल की मुलाक़ात मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पीपलियामंडी की 22वर्षीय लड़की से हुई, दोनों की मुलाक़ात एक दिन प्यार में बदल गई. लेकिन फिर युवक की दरिंदगी को जागने में समय नहीं लगा. युवक ने लड़की को शादी के झांसे में लिया. लड़की ने भी विश्वास कर लिया और युवक को अपना सब कुछ दे दिया. एक बार लड़की का शारीरिक शोषण करने के बाद कारूलाल उसे रोज ब्लेकमेल करने लगा कि वह रोज उसके पास आए नहीं तो वह उसके सब घर वालों को करतूत बता देगा. ऐसे में लड़की मजबूर हो गई और करीब पांच से छ: बार युवक के साथ ना-चाहते हुए भी शहर की सत्कार होटल में गई. यहाँ कारूलाल ने उसका कई बार बलात्कार किया. इसके अलावा मंदसौर और पीपलियामंडी जाकर भी किया. इसके बाद युवक ने लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और फोटो शेयर करने की बात कह कर ब्लेक मेल करने लगा. लड़की परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची और सारी आप-बीती सुनाई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कारूलाल को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि लड़की कोलेज स्टूडेंट है और अपना फायनल इयर पूरा करने जा रही है.

लड़की को इस बात से राहत ज़रूर मिली होगी कि उसका आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन जो उसने खोया है, वह उसे कभी वापिस नहीं मिल सकता! आज के ज़माने में प्यार को हवस बनते देर नहीं लगती. ज़रूरत है आप भी अपने प्यार के प्रति सतर्क रहें... ताकि जीवन पर कोई कलंक ना लगे!

No comments:

Post a Comment