प्रतापगढ़ में आज एक ट्रक में आपत्तिजनक माल की सुचना पर जम कर बवाल हुआ. पहले तो सुचना पर हिमाचल प्रदेश से आ रहे ट्रक को थाणे लाकर सवेरे सात बजे खडा कर दिया गया. इसके बाद बेचारा ड्राइवर इंतज़ार करता रहा. गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद करीब एक बजे पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे. फिर ट्रक खोलने के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों को बुलाने की बात कही. जब प्रशासनिक अधिकारी कई देर बाद भी नहीं पहुंचे, तो पुलिस ने खुद ही मोर्चा संभाला. DSP जगदीश मीणा ने सामने खड़े रह कर ट्रक को खुलवाया, तो देखा कि ट्रक केट्बरी डेरी-मिल्क से भरा हुआ है. मसलन - डेरी मिल्क खोल कर खा कर चेक की गई... जब जांच के बाद कुछ नहीं मिला तो ड्राइवर को ट्रक समेत जाने दिया. बताया जा रहा है कि यह ट्रक हिमाचल प्रदेश से केटबरी के बेंगलोर गो-डाउन जा रहा था.
No comments:
Post a Comment