प्रतापगढ़ के अरनोद में न्यायालय नहीं होने से आम लोगों को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है... अरनोद क्षेत्र न्यायालय से आज तक वंचित है...
जब किसी के साथ अन्याय होता है, तो वह न्याय के लिए भटकता रहता है. कई किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ आना पड़ता है. अरनोद में वर्षों से उठ रही मांग के बाद भी आज कोर्ट नहीं खोला गया. अरनोद वासियों की मांग है कि अब यहाँ पर ACJM कोर्ट खोला जाए... ताकि लोगों को न्याय मिल सके. जिले में अधिकतर जनजाति की आबादी इसी अरनोद में है...
जानकारी के मुताबिक़ कोर्ट के लिए भूमि भी चयनित है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है... चूँकि कोर्ट किराए के भवन में भी चल सकते है, इसलिए स्थानीय लोगों की मांग है कि किराए के भवन में ही सही, एक बार कोर्ट शुरू हो...! साथ ही कोर्ट के निर्माण का काम शुरू हो...
जानकारी के मुताबिक़ कोर्ट के लिए भूमि भी चयनित है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है... चूँकि कोर्ट किराए के भवन में भी चल सकते है, इसलिए स्थानीय लोगों की मांग है कि किराए के भवन में ही सही, एक बार कोर्ट शुरू हो...! साथ ही कोर्ट के निर्माण का काम शुरू हो...
No comments:
Post a Comment