Thursday, January 28, 2016

सैयदना साहब की मनाई सालगिरह. शहर भर से निकला जुलुस. विभिन्न सामाजिक संगठनो ने किया स्वागत!

प्रतापगढ़ के देश-विदेश से सैंकडों लोग एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यह मौका था डॉक्टर सैयदना साहब की सालगिरह का...!

सैयदना साहब दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु हैं. जिनके अनुयायी बड़ी संख्या में प्रतापगढ़ में और विदेशों में रहते है. इस मौके पर दुबई, शारजाह, कुवेत आदि कई जगहों से लोग कार्यक्रम में पहुंचे. यहाँ सैयदना साहब के नाम पर पूरे शहर भर से जुलुस निकाला गया. छोटे बच्चों को सबसे आगे रखा गया तो पीछे समाज के बड़े लोग चलते रहे. यह जुलुस शहर भर से गुज़रा जिसका विभिन्न सामाजिक संगठनो ने जोरदार स्वागत किया... सैयदना साहब को शांतिदूत के नाम से भी जाना जाता है. इस बार सैयदना साहब की 105वीं सालगिरह मनाई जा रही है. हर साल इस दिन इसी तरह जश्न होता है...!

No comments:

Post a Comment