प्रतापगढ़ की रठांजना थाना पुलिस नाकाबंदी कर रही थी इसी दरमियान एमपी से आते हुए एक ट्रक को रुकवाया गया. ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस अधिकारी खुद हक्के-बक्के रह गए. ट्रक में 17 किलो अफीम पड़ी थी, जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी चित्तोद्गढ़ और भीलवाडा जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों ने अपना नाम राजेंद्र शर्मा और राजूलाल छोगा बताया है. एक पहलु यह भी कि दोनों की उम्र 23 वर्ष है, जो यह साफ़ करता है कि किस तरह इलाके में कम उम्र में ही नौजवान तस्करी से जूड रहे हैं. प्रतापगढ़ में अफीम बड़े पैमाने पर होती है इसलिए इसकी स्मगलिंग भी होती है. गिरफ्तार तस्करों को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर तस्करी के रूट तथा अन्य सहयोगियों के बारे में जानने की कोशिश करेगी.
यह कार्रवाई तस्करी पर की गई सबसे बड़ी कार्रवाइयो में से एक है. गुज़रे सात दिनों में अरनोद, सुहागपुरा और हथुनिया थाने पर भी अफीम तस्करी पर कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस का मादक पदार्थो की धरपकड का अभियान अब रंग लाता नजर आ रहा है.
आरोपियों की पूरी डिटेल-
(1) राजेन्द्र षर्मा पुत्र रमेष चन्द्र षर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी अम्बेडकर सर्कल, रेल्वे स्टेषन गंगरार, जिला चित्तौडगढ
(2) राजुलाल पुत्र छोगा जी गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी गुर्जर मोहल्ला हमीरगढ़, जिला भीलवाड़ा
No comments:
Post a Comment