Friday, January 22, 2016

प्रीपेड मेटर स्कीम ने शुरुआत में ही तोडा दम. अभी तक नहीं लगे सरकारी विभागों में प्रीपेड मीटर. 20 दिसंबर तक होना था काम पूरा. खास रिपोर्ट!



सरकार की प्रीपेड मेटर लगाने की स्कीम ने शुरुआत में ही दम तोड़ दिया है. अधिकारीयों और कर्मचारियों की तनातनी का नुकसान योजना को भुगतना पड़ा है. प्रतापगढ़ में यह हाल है कि अभी तक सरकारी विभागों में तक यह मीटर नहीं लगे हैं.

विद्युत वितरण निगम के बकाया के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए निगम की ओर से अब प्रीपेड मीटर लगाने की योजना शुरू की गई थी. इसके तहत प्रथम चरण में निगम के कार्यालयों में और इसके बाद सरकारी कार्यालयों और फिर उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने का कार्य शुरू करने का प्रावधान था. लेकिन योजना ने कर्मचारियों की लापरवाही के चलते शुरुआत में ही दम तोड़ दिया. क्योकि अभी तक महज़ जिला मुख्यालय के विद्युत विभाग कार्यालय में यह मीटर लगे हैं और अन्य जगह बाकी है. सरकारी निर्देशों के मुताबिक़ 20 दिसंबर 2015 तक ही सरकारी विभागों में यह प्रीपेड मीटर लग जाने थे, लेकिन अभी तक एक में भी नहीं लगे. सरकारी विभागों में जग जाने के बाद आम लोगो के यहाँ इन प्रीपेड मीटर को लगाना था. लेकिन अभी आम लोग तो दूर खुद सरकारी विभाग भी बाकी है... अधिकारी की बात सुनिए और जानिये क्या चल रहा है प्रतापगढ़ के विद्युत विभाग में ...
सरकार की कोई भी स्कीम हो, अधिकारीयों-कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सिरे नहीं चढ़ पाती... ज़रूरत है कि अब कर्मचारी इसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई को अंजाम दे. ताकि योजना सफल हो सके...

No comments:

Post a Comment