Thursday, January 28, 2016

आबकारी विभाग की अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई. 5000 लीटर वाश और 500 लीटर शराब नष्ट. पीपलखूंट और धरियावद में हुई कार्रवाई.

प्रतापगढ़ नशाखोरी का गढ़ माना जाता है लेकिन अब इस पर कार्रवाई भी तेज हो रही है. प्रतापगढ़ के आबकारी विभाग ने अवैध देशी शरमान निर्माण पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

प्रतापगढ़ के आबकारी विभाग को मुखबिरों के ज़रिये धरियावाद और पीपलखूंट इलाके में महुए की शराब निर्माण की सुचना मिल रही थी. जिस पर विभाग ने प्रतापगढ़ और धरियावद की आबकारी टीमों को साथ लिया. विभाग ने धरियावद और पीपलखूंट के कई शराब निर्माण ठिकानों पर दबिश दी. विभाग ने ठिकानों से 5000 लीटर महुआ शराब वाश समेत 500 लीटर महुआ शराब नष्ट की. इसके अलावा विभाग ने 100 लीटर और 55 लीटर शराब के ड्रम बरामद किये. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तो एक फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों और ड्रम को धरियावद आबकारी थाना लाया गया. विभाग ने कुल चार अभियोग दर्ज किए हैं.

प्रतापगढ़ में अवैध शराब का निर्माण धडल्ले से होता है लेकिन अब इस पर नकेल भी कसी जाने लगी है. एक साथ 5000 लीटर वाश नष्ट करने की यह इस साल की शुरूआती सबसे बड़ी कार्रवाई है. देखना होगा विभाग यह तेज़ी कब तक बरकरार रख पाता है.

(प्रवेश परदेशी, ज़ी मीडिया, प्रतापगढ़)

No comments:

Post a Comment