Friday, July 8, 2016

वन विभाग ने वन विस्तार के लिए तैयार किए गए कई पौधे. 2250 हेक्टेयर में होगा पौधारोपण.



प्रतापगढ़ जिले में वन क्षेत्र लगातार घटता जा रहा है. जंगल का दायरा सिमट रहा है. पर इसके समाधान के लिए वन विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं. कई पौधे तैयार किए गए हैं, जिन्हें हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाया जाएगा. ऐसा करके वन विभाग वन विस्तार की कवायद कर रहा है.

प्रतापगढ़ जिले को प्रकृति के लिहाज़ से समृद्ध इलाका माना जाता है. साल भर बहने वाले नदी नाले, घने जंगल, झरझर गिरते झरने और तरह-तरह के वन्य जीव यहाँ की शान है. लेकिन अब जंगल का दायरा सिमट रहा है. ऐसे में वन विभाग ने इसके लिए प्रयास भी तेज कर दिए हैं. वन विभाग ने बड़ी संख्या में अलग-अलग पौधे तैयार किए हैं, जिन्हें जिले भर के करीब 2250 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाया जाएगा. जिले के 6 फोरेस्ट रेंज में यह काम किया जाएगा. इसके लिए जिले के मुख्य वन अधिकारी उप वन संरक्षक IFS सुगना राम जाट ने सभी क्षेत्रीय वन अधिकारीयों को निर्देश दे दिए हैं. लगभग सभी पौधे तैयार हैं. वर्षा ऋतू इसके लिए सबसे उपयुक्त समय है, ऐसे में वन विभाग ने आज से काम शुरू कर दिया है. जिले में पहले वन क्षेत्र विस्तृत रूप से फैला था, लेकिन वनों में बढ़ी मानवी घुसपैठ से यह कम होता गया. ऐसे में वृक्षारोपण पर ही वन विस्तार की उम्मीद टिकी हुई है. प्लानिंग अच्छी है, पर इस काम को ठीक से अंजाम दिया जाना भी जरुरी है.

Thursday, July 7, 2016

प्रतापगढ़ के जिला कलेक्टर ने पीपलखूंट में किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण. उप वन संरक्षक और विकास अधिकारी रहे साथ.


प्रतापगढ़ में वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना और फॉर वोटर कंसेप्ट के तहत किये गए निर्माण कार्यों का जिला कलेक्टर IAS चंद्रशेखर मूथा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उप वन संरक्षक IFS सुगना राम जाट और इलाके के विकास अधिकारी फ़तेह सिंह भी साथ रहे.


अधिकारीयों ने इस दौर में पीपलखूंट उपखंड के चुली, खाखरी खेडा, कुण्डाल, जामली और पावटी में निरीक्षण किया. यहाँ MPT, छोटे तालाब और अन्य संरचनाओं का निरीक्षण किया गया. देखा गया कि बनाई गई संरचनाओं की क्या स्थिति है, और क्या आने वाले वक्त में लोगो की जरूरत पूरी करने की काबिल हैं भी या नहीं...इस मौके पर जिला कलेक्टर ने वन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की. और आशा जताई कि इस पहल से क्षेत्र के जल स्तर में वृद्धि होगी. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने नाबार्ड के तहत 50 हेक्टेयर में किए गए वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया. और पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की. सारी व्यवस्था माकूल पाए जाने पर कलेक्टर ने ऐसे ही काम करने की उम्मीद जताई... वन विभाग द्वारा भी जल संरक्षण के लिए गाँव-गाँव MPT,छोटे तालाब आदि बनाने का काम करवाया गया है. ताकि बारिश का पानी संचय हो, और जमीन में चार्ज हो.. प्रतापगढ़ पहाड़ी इलाका है, लिहाज़ा पानी टिक नहीं पाता...बह कर चला जाता है. ऐसे में इन छोटे तालाबों और MPT को वरदान माना जाने लगा है.

प्रतापगढ़ की करमदिया नर्सरी में बनाया गया ग्रीन हाउस. विभिन्न किस्म के पौधे किये जा रहे तैयार.




प्रतापगढ़ की करमदिया नर्सरी में में नया ग्रीन हाउस बनाया गया है. इसमें ऐसे पौधे तैयार किए जा रहे हैं जो कम तापमान में पाए जाते हैं. वन विभाग के मुख्य अधिकारी और उप वन संरक्षक सुगना राम जाट का कहना है कि ऐसा करके वे विलुप्ति की कगार पर चल रहे पौधों को डेवेलप कर सकेंगे. इसके बाद इनका वितरण किया जाएगा, कई पौधों को वन क्षेत्र में रोपा जाएगा. ऐसा करने से विलुप्त होती प्रजातियों को संरक्षण मिलेगा साथ ही नए पौधों के साथ आभा में भी निखार आएगा. इस ग्रीन हाउस में कई पौधे तैयार किये जा रहे हैं. ग्रीन हाउस सूरज की रौशनी से पौधों को सिंचित करता है, साथ ही तापमान को भी नियंत्रित रखता है. जिससे पौधे सूरज की रौशनी के साथ साथ कम तापमान में बढ़ सकते हैं. इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे पौधे भी जो प्रतापगढ़ में पाए नहीं जाते.

प्रतापगढ़ में लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी. पिस्टल लेकर सरेआम घूम रहा था युवक.



प्रतापगढ़ की हथुनिया थाना पुलिस ने लोडेड पिस्टल लेकर सरेआम घूमते एक शख्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है...

हथुनिया थाना पुलिस जाब्ते के साथ नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान एक नौजवान बाइक पर आता नज़र नज़र आया. पुलिस को देख बाइक पलटा कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर कमर के पास डाली हुई लोडेड पिस्टल मिली. पिस्टल में पांच कारतूस भी भरे हुए थे. युवक ने अपना नाम मोहम्मद खान बताया जिसकी उम्र महज़ 20वर्ष है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, और आरोपी ने यह पिस्टल मंदसौर जिले के ही इमरान खान से लाना बताया है., इसी के साथ हथुनिया थाना पुलिस ने एक अन्य मामले में कुणी के पास आम रोड पर हाकिम बाबर खान नाम के आरोपी को सरेआम धार-धार हथियार लेकर घूमते गिरफ्तार किया है.

प्रतापगढ़ वन विभाग ने वन महोत्सव की तैयारियां की शुरू


प्रतापगढ़ में वन विभाग ने वन महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस साल का यह जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद में मनाया जाएगा.

इसके लिए तैयारियां जोरों पर है. सभी क्षेत्रीय वन अधिकारियो को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. इसी के साथ ही महोत्सव के लिए पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं. वन विभाग के उप वन संरक्षक सुगना राम जाट की मानें तो कार्यक्रम में इस साल वे कई नई चीजें करने का प्लान बना रहे हैं. इस कार्यक्रम में आने वाले लोगो को वन क्षेत्र की महत्ता की जानकारी दी जाएगी. अलग-अलग पौधों के महत्त्व के बारे में बताया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण के लिहाज़ से किन पौधों को प्राथमिकता के आधार पर उगा सकते हैं, यह जानकारी भी दी जाएगी...औषधीय पौधों के बारे में भी बताया जाएगा. इस महोत्सव से जरिये पेड बचाने और पेड लगाने का सन्देश दिया जाएगा.कार्यक्रम में पूरा जिले का प्रशासनिक अमला साथ रहेगा.

प्रतापगढ़ पुलिस ने डोडा चुरा तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई. 18 बोरों में भरा 4क्विंटल से ज्यादा डोडा चुरा जब्त.


प्रतापगढ़ की छोटीसादडी थाना पुलिस ने डोडा चुरा तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 18बोरों में भरा डोडा चुरा जब्त करने की कार्रवाई की है.

छोटीसादडी थाना पुलिस मुखबिर की सुचना पर बड़ी सादडी मार्ग नाकबंदी कर रही थी. इसी दौरान एक पिकअप नाकाबंदी तोड़ भाग निकली. पुलिस ने अपनी जीप से लगातार पिकअप का पीछा जारी रखा. पुलिस से बचते-बचाते पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. आगे के दो व्हील भी बाहर आ गए.. इसके बाद पिकअप चालक और सवार यानि दो आरोपी भाग निकले. पुलिस पहुंची और बड़ी मात्रा में बोरियों में भरे पड़े डोडा चुरा को देख सन्न रह गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डोडा चुरा जब्त किया. इधर पिकअप को ट्रेक्टर में डाल कर थाने लाया गया. वज़न करने पर 414 किलो का डोडा चुरा निकला. कीमत ब्लेक मार्केट में लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है., दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है..,

छोटीसादडी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी...अब पुलिस पूरे गिरोह को तोड़ने की कोशिश में जुट गई है. डोडा चुरा कहाँ का है, और कहाँ ले जाया जा रहा इसकी तफ्तीश जारी है. गाडी नंबर की बुनियाद पर पुलिस आरोपियों तक पहुँच सकती है.

प्रतापगढ़ में दो स्कूलों के मर्ज होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध. प्रशासन ने की समझाइश.



प्रतापगढ़ के पाल मुंगाणा में आज हंगामा और रोड जाम करने जा रहे ग्रामीणों को प्रशासन ने समझाइश कर शांत किया... दो स्कूलों के मर्ज होने का विरोध कर रहे ग्रामीण हाईवे जाम और हंगामे के लिए निकल ही रहे थे, कि प्रशासन ने समझाइश कर मामला शांत करा दिया.

दरअसल जिले के पाल मुंगाणा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और मुंगाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को मर्ज किया जाने का प्रशासनिक प्लान था, जिसके बाद लगातार विरोध चल रहा था. कुछ दिनों पहले भी मर्ज के विरोध में स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया था. आज ग्रामीण हंगामा करने जा रहे थे, धरियावद-मुंगाणा मार्ग जाम होना था, भनक लगते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और समझाइश की गई. प्रशासन ने ग्रामीणों की सारी मांगे मानते हुए मर्ज होने से रोक दिया. अब ये दोनों स्कूल अलग-अलग ही रहेंगे , लेकिन पाल मुंगाणा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर कार्याधिकार मुंगाणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल के पास होगा. ग्रामीणों ने मांग पूरी होने के बाद चैन की सांस ली है. समझाइश के दौरान ब्लोक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल शर्मा, पारसोला थाना धिकारी ज्ञान चंद जाट, स्थानीय सरपंच, पूर्व सरपंच और इलाके के वरिष्ट जन मौजूद रहे.
विरोध के पीछे ग्रामीणों का तर्क था कि प्राइमरी कक्षाओ में पढ़ने के लिए पाल मुंगाणा के अभिभावक कई किलोमीटर दूर मुंगाणा में बच्चों को नहीं भेजना चाहते. और आखिर सरकार ने गाँव-गाँव प्राइमरी स्कूल खोले ही इसीलिए हैं ताकि बच्चों को कम से कम प्राइमरी लेवल पर पढ़ने के लिए बाहर ना जाना पड़े... तो ऐसे में स्कूलों को मर्ज किया जाना कहाँ तक सही है?...

कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के अतिक्रमण ने नाक में किया दम. मंडी प्रबंधन ने किया अनिश्चित कालीन बंद का आह्वान.



प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण के मामले में हम आज किसानों से रहा नहीं गया. किसानों के आहवान पर मंडी प्रशासन ने भी व्यापारियों को सबक सिखाने के लिए अन्शिचित काल के लिए मंडी ठप्प कर दी है... इसके बाद अब मंडी पूरी तरह सुनसान हो गई. अनाज की खरीद-फरोख्त का काम बंद कर दिया गया है.

मामला उदयपुर संभाग की सबसे बड़ी प्रतापगढ़ की "अ" श्रेणी की कृषि उपज मंडी का है. जहां पर किसानो के लिए बनाए गए चबूतरों पर व्यापारियों ने अवैध कब्जा कर रखा है. आरोप 13 व्यापारियों पर है जिन्होंने मंडी के चबूतरों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है. किसानों के अनाज की सुरक्षा के लिए इन चबूतरों को बनाया गया था. लेकिन अब यहाँ व्यापारियों का अवैध कब्ज़ा है. किसान यहाँ अनाज लाते तो हैं, पर बारिश में अनाज भीगने की समस्या से दर दर भटकते हैं. किसानों का बेशकीमती अनाज कई बार तो पानी में बह कर चला जाता है. ऐसे में व्यापारियों की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है. प्रशासन ने सभी व्यापारियों को चबूतरे खाली करने के लिए नोटिस जारी किए थे. पर उसका भी कोई असर नहीं हुआ. किसानों ने मंडी प्रशासन से मुलाकात की और मंडी प्रशासन ने बात मानते हुए अनिश्चित काल के लिए मंडी ठप्प कर दी. मंडी तब तक बंद रहेगी जब तक कि व्यापारी चबूतरे खाली नहीं करते.
कृषि उपज मंडी में प्रशासन ने लाखों रूपए खर्च कर कई चबूतरे बनाए थे, ताकि बारिश में किसान अपना माल वहाँ सुरक्षित रख सके. पर व्यापारियों ने यहाँ कब्ज़ा कर लिया है जिस वजह से किसानो के पास माल रखने की जगह नहीं है. अभी मंडी ठप्प रहने से किसान, हमाल और व्यापारी सभी परेशान हो रहे हैं. पर करें भी तो क्या, व्यापारी मानते ही नहीं. इसी बीच कार्रवाई की उम्मीद भी की जा रही है.

Sunday, July 3, 2016

प्रतापगढ़ में 4 नाबालिग ट्रेक्टर ट्रोली के साथ कुए में गिरे. दबे नाबालिगो को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर निकाला बाहर. हालत गंभीर.



प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ एक ट्रेक्टर ट्रोली सीधे कुए में जा गिरी, साथ में चार नाबालिग लड़के भी कुए में दब गए. नाबालिग ही ट्रेक्टर चला रहे थे. सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बाहर निकाला गया.

मामला जले के अरनोद थाना क्षेत्र के वनपूरा का है. जहाँ चार नाबालिग लड़कों समेत एक ट्रेक्टर ट्रोली सड़क किनारे कुए में जा गिरी. सभी लड़के ट्रेक्टर ट्रोली के साथ कुए में दब गए. मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. सुचना पर अरनोद थाना पुलिस थानाधिकारी सुनील टेलर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. इधर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस भी बुलाई गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया.इसके बाद सभी को सीधे जिला चिकित्सालय लाया गया. सभी चारों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. इसमें सभी नाबालिग हैं. एसडीएम दीपेंद्र सिंह भी प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. सभी घायलों की हालत काबू से बाहर है इसलिए उन्हें उदयपुर चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है.

प्रतापगढ़ के नए DSP दलपत सिंह भाटी ने किया पदभार ग्रहण. मीडिया से हुए मुखातिब.



प्रतापगढ़ में नए पुलिस DSP दलपत सिंह भाटी ने पदभार ग्रहण किया. इसी के साथ वे सबसे पहले मिडिया से मुखाबित हुए... कहा कि पुलिस संवाद को बेहतर बनाया जाएगा. आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय की बात को सार्थक साबित करना, और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इस मौके पर DSP ने बताया कि पहले वे प्रतापगढ़ रह कर जा चुके हैं. कई सालों पहले वे प्रतापगढ़ थानाधिकारी के पद पर थे, तब उन्होंने हार्डकोर अपराधियों पर लगाम लगाने में कामयाबी हांसिल की थी. हाल ही में बतौर DSP प्रमोशन हुआ और फिर उन्हें प्रतापगढ़ भेजा गया. ऐसे में एक बार फिर वे प्रतापगढ़ के हित में काम करने के लिए तैयार हैं. दलपत सिंह भाटी को उनकी चुस्त कार्यशैली, तत्पर कार्रवाई और तेज़ी से काम करने के लिए जाना जाता है. पुलिस कर्मचारियों से अच्छा संवाद रख काम करवाने में भी वे माहिर हैं.

दलपत सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक (DSP), प्रतापगढ़ - पुलिस संवाद को बेहतर बनाया जाएगा, आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय की बात को सार्थक साबित करना, और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना करना पहली प्राथमिकता होगी...

प्रतापगढ़ में शातिर लूट गेंग से कार और बाइक बरामद. पहले करते थे लूट, फिर मौज-मस्ती में उड़ाते थे पैसे !


प्रतापगढ़ पुलिस ने शातिर लूट गेंग की गिरफ्तारी के बाद लूट के पैसों से खरीदी गई कार और बाइक जब्त कर ली है..इसके अलावा पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी ज़ब्त कर ली है. पूरा मामला धोलापानी थाना इलाके का है. यहाँ सुनसान सड़क पर किसी निजी कंपनी के बाइक सवार दो कर्मचारियों से ये शातिर बदमाश फायरिंग कर 1लाख 65हजार रूपए लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश जारी रखी. कॉल डिटेल और तकनिकी सुचना के आधार पर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि इन्होने लूट के पैसों से कार और बाइक खरीदी है, जिसे पुलिस ने निशानदेही से ज़ब्त करने की कार्रवाई की. सामने आया है कि ये नौजवान लूटेरे मौज-मस्ती के लिए लूट की वारदातें किया करते थे. अब तक ना-जाने कितनी ही वारदातें कर चुके थे. ये आरोपी राजस्थान और मध्यप्रदेश में वारदातें कर चुके हैं. पर अब पुलिस की गिरफ्त में है.

प्रतापगढ़ के पाछली टांडा में बच्चो समेत कई लोगो ने किया प्रदर्शन. घर से बाहर सडक पर उतरे लोग.



प्रतापगढ़ के पाछली टांडा में बच्चो समेत कई लोगो ने बदहाल पेयजल और विद्युत व्यवस्था के खिलाफ जम कर प्रदर्शन और नारेबाजी की है...यहाँ लोग घरों से निकल कर सडक पर उतर आए और जम कर प्रदर्शन किया.

लोगो का आरोप है कि पाछली टांडा में विद्युत व्यवस्था चरमाराई हुई है. ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब पड़ा है. इसके अलावा बार-बार बिजली गुल होने से भी वे परेशान हैं. यहाँ पांच दिन से बिजली बंद है. ऐसे में विद्युत विभाग कुछ कर नहीं रहा. बिन बिजली सारे काम प्रभावित हो रहे हैं और जीना मुहाल हो रहा है. इसके अलावा पानी की भी विकराल समस्या है, पेयजल का संकट भी गहरा रहा है, ऊपर से प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा. बिजली नहीं होने से ग्रामीणों की ट्यूबवेल भी काम नहीं कर रही... ऐसी परिस्थिति में उनके पास प्रदर्शन करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है. इस प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. हालाँकि इस दौरान समझाइश के लिए प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुँचा... यह गाँव जिले के धरियावद उपखंड में है.

PWD में कर्मचारियों की कमी से नहीं हो पा रहे काम! कमी नहीं, टोटा झेल रहा विभाग.



प्रतापगढ़ का PWD विभाग कर्मचारियों की कमी नहीं...टोटा झेल रहा है. यहाँ 60% पद खाली पड़े हैं. ऐसे में गुणवत्ता पूर्ण काम करवाने में विभाग परेशानी महसूस कर रहा है.

प्रतापगढ़ का वो विभाग जिस पर शहर और जिले के विकास का ज़िम्मा है, खुद बदहाल है.. बात सार्वजनिक निर्माण विभाग यानि PWD की है, जहाँ कर्मचारियों की कमी से अधिकारी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. यहाँ अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता, एक तकनिकी सहायक और दो बाबू के अलावा सारे पद खाली पड़े है...इसके अलावा चार अधिशाषी अभियंता कार्यालयों में सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता, मंत्रालयिक कर्मचारियों समेत सभी पद खाली हैं. करीब 60% पद खाली हैं. विभाग की मानें तो ऐसी स्थिति में कार्य संपादन और गुणवत्ता पूर्ण काम करवाने में परेशानी होती है. यहाँ लंबे समय से ऐसी ही स्थिति चली आ रही है. पर फिर भी समाधान निकल नहीं रहा. ऐसे में सवाल यह कि सरकार कर्मचारियों की नियुक्ति कर नहीं रही, तो गुणवत्ता पूर्ण और समुचित कार्यों की उम्मीद कैसे की जा सकती है. कर्मचारी नहीं हैं, तो हो रहे निर्माण कार्यों की मोनिटरिंग भी नहीं हो पाती. ऐसे में स्थिति डामाडोल है.

PWD में कर्मचारियों की नियुक्ति बेहद जरुरी है. नहीं तो विभाग ठीक से काम नहीं कर पाएगा. PWD के अधीन होने वाले निर्माण कार्यों पर अक्सर मिलावट खोरी और गुणवत्ता पूर्ण काम ना होने के आरोप लगते आए हैं, कर्मचारियों की कमी भी इसमें वजह कही जा सकती है...

महेश गोयल, अधिशाषी अभियंता, PWD, प्रतापगढ़- अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता , एक तकनिकी सहायक और दो बाबू के अलावा सारे पद खाली है...और चार अधिशाषी अभियंताओं के कार्यालय में सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता, मंत्रालयिक कर्मचारियों समेत सभी पद खाली हैं. करीब 60% पद खाली हैं. कार्य संपादन और गुणवत्ता पूर्ण काम करवाने में परेशानी होती है 

Saturday, July 2, 2016

प्रतापगढ़ में परिवहन मंत्री युनुस खान का आश्वासन साबित हुआ खोखला. अब तक नहीं मिले PWD को 50लाख रूपए.


प्रतापगढ़ में हाल ही में दौरे पर आए परिवहन मंत्री युनुस खान ने बदहाल और विवादित मंदसौर सड़क के सुधार के लिए 50लाख रूपए देने की सार्वजनिक घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा खोखली साबित हुई. अब तक PWD को यह पैसा प्राप्त नहीं हुआ है. और रोड मरम्मत का काम अटका पड़ा है.

प्रतापगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले मंदसौर मार्ग की बदहाली पर लोगो में लंबे समय से रोष है. कई सालों से बदहाल पड़े जिले के इस व्यस्ततम मांग की मरम्मत के लिए परिवहन मंत्री युनुस खान ने मई ने प्रतापगढ़ दौरे पर अधिकारियो को निर्देशित किया था. साथ ही मंच पर सार्वजनीक रूप से विभाग को 50लाख की देने की घोषणा भी की थी. पर यह पैसा आज 2जुलाई तक भी विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में विभाग ने मंत्री के निर्देशन में काम तो शुरू कर दिया, पर ठेकेदार को पैसा दे नहीं पा रहे और काम अटका पड़ा है. विभाग को मंत्री के 50लाख का इंतज़ार है. इस मंदसौर मार्ग की बदहाल पर जिले में लंबे समय से विवाद चल रहा है. कई बार लोगो ने इस मार्ग की मरम्मत से लिए जाम लगाया, धरना दिया, हस्ताक्षर अभियान चलाया. पर कुछ नहीं हुआ. ये मार्ग जिले का व्यस्ततम मार्ग है. अधिकांश व्यापार यहीं से होता है.

यही नहीं, विभाग के अनुसार - मंत्री ने यहाँ तक कहा था कि अग्रिम राशि साधे 3करोड की जरुरत पड़ी तो वो भी अगले एक माह में दिलवा देंगे...पर अभी तो 50 लाख भी नहीं मिले हैं. ऐसे में मंच पर महज़ लोगो के तालियाँ बटोरने के लिए दिए जाने वाले आश्वासन लोगो में अविश्वास की भावना बढा रहे है.

धरियावद का सुभाष पार्क बदहाल. प्रशासन नहीं ले रहा सुध.



प्रतापगढ़ के धरियावद में बदहाल पार्क पर लोगो ने सुधार की मांग की है. यह पार्क शहर की खूबसूरती में चार-चाँद लगाने के लिए बनाया तो गया था, पर अब यह शराबियों का अड्डा बन चुका है.

इस पार्क की रखवाली करने वाला कोई नही है. धरियावद उपखंड प्रशासन द्वारा इस पार्क की सफाई और रखवाली के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. स्थानीय विधायक गोतम लाल मीणा ने भी अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. रोज स्थानीय लोग यहाँ आते हैं और खुद साफ़-सफाई करते हैं. ऐसे में लोगो में रोष है. लोगो का कहना है कि पार्क में रात में शराबी मौज करते हैं और ऐसे में महिलाओं का यहाँ से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता. इसके अलावा माहौल भी खराब रहता है...ऐसे में शराबियों पर कार्रवाई हो, और पार्क के लिए सुरक्षा गार्ड भी लगाया जाए.

प्रतापगढ़ में यात्रियों से भरी बस और ट्रक की भिडंत. नेशनल हाईवे 113 पर फिर हुआ हादसा.



प्रतापगढ़ में आज यात्रियों से भरी एक निजी बस और ट्रक की भिडंत हो गई. हादसे में आठ लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल पहुँचाया गया.

मामला धोलापानी थाना क्षेत्र के बारा की बावड़ी इलाके का है. यहाँ NH113 पर प्रतापगढ़ से छोटीसादडी जाती एक निजी बस की ट्रक से भिडंत हो गई. हादसे में ट्रक चालक और बस चालक समेत करीब 8लोग घायल हो गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यात्री बस से उतर गए. इधर 108 एम्बुलेंस पहुंची और सभी पीडितो को छोटीसादडी अस्पताल पहुँचाया. धोलापानी थाना पुलिस टीम भी पहुंची और मामला दर्ज किया गया. प्रतापगढ़ का नेशनल हाईवे 113 विवादित हाईवे बन चूका है. प्रतापगढ़ से छोटीसादडी तक के 45 किलोमीटर के सफर में इस हाईवे पर एक साल में 60से ज्यादा लोगो की मौत हुई है. जो बेहद गंभीर बात है. ऐसे में एक बार फिर हादसा हुआ है... लोग सहमे हुए हैं.

विद्युत विभाग के AEN को किया APO! ग्राहक को कनेक्शन नहीं देने का आरोप. मंत्री समूह के आदेश पर कार्रवाई.


प्रतापगढ़ के विद्युत विभाग में सहायक अभियंता को लापरवाही बरतने पर APO कर दिया गया है.. विद्युत विभाग के आलाधिकारियों ने ग्रामीण सहायक प्रमोद कुमार अभियंता को प्रतापगढ़ जिले से रवानगी दे दी है...गौरतलब है कि हाल में 6 मंत्री जिले के दौरे पर थे,तब किसी गाँव से आए एक शख्स ने शिकायत दी थी कि पैसे जमा कराने के बाद और विभागीय कार्यवाही को पूरा करने के बावजूद उसके घर बिजली कनेक्शन नहीं किया जा रहा. इस पर मंत्री समूह ने AEN के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. विभाग के अनुसार आदेशों की पलना करते हुए अजमेर विद्युत निगम के सचिव प्रशासन ने सहायक अभियंता को APO कर दिया है, प्रतापगढ़ से रवानगी दे दी है...और अन्य अधिकारियो को भी सख्ती से काम करने के निर्देश दिए हैं. आरोपी AEN को अजमेर के जोनल चीफ कार्यालय में लगाया गया है...

धरियावद शहर को दो हाई मास्क लाइट्स की सौगात. विधायक गोतम लाल मीणा ने किया लोकार्पण.


प्रतापगढ़ के धरियावद में विधायक ने कस्बे को दो हाई मास्क लाईट की सौगात दी...विधायक ने दो हाई मास्क लाइट्स का लोकार्पण किया. इस दौरान मौजूद अधिकारियो को विकास में कमी ना आने के निर्देश भी दिए.

लोग कस्बे में हाई मास्क लाईट लगाने की मांग कर रहे थे. विधायक ने मांग पूरी करते हुए प्रशासन के माध्यम से यहाँ लाइट्स लगवाई...विधायक ने दोनों ही लाइट्स का लोकापर्ण किया. इसकी कुल लागत छ: लाख रूपए आई है. इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियो को विधायक ने विकास में कोई कमी ना आने देने के निर्देश दिए. विधायक ने कस्बे के नरसिंह मंदिर से महू महादेव मंदिर तक इसी बजट में डामरी करन सड़क स्वीकृत करने की बात भी कही...मौके पर प्रधान रूपलाल मीणा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री महेश शर्मा समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

प्रतापगढ़ में भारी पुलिस के बीच गोवंश तस्करी पर कार्रवाई. गोवंश छोड़ भागे तस्कर.





प्रतापगढ़ के छोटीसादडी में एक बार फिर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया है. 21 गोवंश को मुक्त कराया गया और 3 गोवंश की ट्रक में ही दम घुटने से मौत हो गई...पुलिस के भारी जाप्ते के बीच ट्रक को गौशाला लाया गया , इस दौरान गौरक्षक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

छोटीसादडी थाना इलाके के जालोदिया केलुखेदा इलाके में NH113 के पास यह ट्रक मिट्टी में फसने से रुक गया था, तभी ट्रक में गोवंश के कराहने की आवाज़ सुन एक शख्स से ग्रामवासियों को बुला दिया. इसके बाद गौ-रक्षा दल के लोग भी आ पहुंचे. इन्हें आता देख आरोपी फरार हो गए. छोटीसादडी थाना पुलिस भी पहुंची. लंबे समय तक इस बात पर विवाद चलता रहा कि गोवंश को कौनसी गौशाला ले जाना है. बाद में बारावरदा की गौशाला जाने की बात तय हुई और गोवंश को वहीँ ले जाकर उतारा गया. कुल 21 गोवंश को मुक्त कराया गया और 3 गोवंश की ट्रक में ही दम घुटने से मौत हो गई..एडिशनल एसपी गोपाल मेवाडा, प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी वंदना खोरवाल, छोटीसादडी उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोवारा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. छोटीसादडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गोवंश को राज्य से बाहर ले जाने की सम्भावना है. प्रतापगढ़ गुजरात और मध्यप्रदेश से लगता जिला है. 

जिला कलेक्टर ने की प्रशासन की बेटियों से मुलाकात. बेटियों का जान हाल-चाल.



प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन की ओर से गोद ली हुई बिटिया चन्दा व माया कुमारी से मिलने जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा उनके घर पहुंचे। कलक्टर ने लाड़-प्यार व दुलार करते हुए बिटियाओं का हाल-चाल जाना और स्टेशनरी व अन्य सामान भेंट किया।

छोटी बम्बोरी निवासी चंदा और छायण निवासी माया कुमारी और उसके परिजन जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा को अपने घर के आंगन में देखकर खुशी से झूम उठे। कलक्टर ने भी उतने ही प्यार से बिटियाओं का दुलार किया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने चन्दा व माया को कपड़े, स्टेशनरी व अन्य सामान दिया। कलक्टर ने गोद ली बिटियाओं से इस साल के परीक्षा परिणाम की जानकारी लेकर भविष्य में भी पूरा मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दोनों बिटियाओं से कहा कि उन्हें कोई भी दिक्कत हो तो वह उनसे आकर मिले।

अध्यापिका सरिता मीणा ने बताया कि चन्दा ने इस साल पांचवीं पास की है। वह कक्षा में तीसरे स्थान पर रही है। टीमरवा आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उसने प्रथम स्थान हासिल किया है। वह अब आगे की पढ़ाई टीमरवा आवासीय विद्यालय मेंरहकर पूरी करेगी। जिला कलक्टर ने टीमरवा आवासीय विद्यालय की छात्रावास वार्डन यशोदा सोनी को चन्दा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह अब मेरी बिटिया है और इस नाते पूरी जिम्मेदारी है कि उसे कोई तकलीफ नहीं हो। कलक्टर ने बिटियाकी कोचिंग तथा खाने-पीने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। तीज-त्योहार व अन्य मौकों पर छात्रावास से घर भेजें ताकि छोटीबच्चियों को परिजनों की अनुपस्थिति का अहसास नहीं हो। उन्होंने अध्यापिका आरती पण्ड्या को गोद ली हुई बेटियों के अंग्रेजी शिक्षणका खास ध्यान रखने को कहा। इस मौके पर जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी भेंरुलाल मीणा भी जिलाकलक्टर के साथ मौजूद थे।