छोटीसादडी थाना इलाके के जालोदिया केलुखेदा इलाके में NH113 के पास यह ट्रक मिट्टी में फसने से रुक गया था, तभी ट्रक में गोवंश के कराहने की आवाज़ सुन एक शख्स से ग्रामवासियों को बुला दिया. इसके बाद गौ-रक्षा दल के लोग भी आ पहुंचे. इन्हें आता देख आरोपी फरार हो गए. छोटीसादडी थाना पुलिस भी पहुंची. लंबे समय तक इस बात पर विवाद चलता रहा कि गोवंश को कौनसी गौशाला ले जाना है. बाद में बारावरदा की गौशाला जाने की बात तय हुई और गोवंश को वहीँ ले जाकर उतारा गया. कुल 21 गोवंश को मुक्त कराया गया और 3 गोवंश की ट्रक में ही दम घुटने से मौत हो गई..एडिशनल एसपी गोपाल मेवाडा, प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी वंदना खोरवाल, छोटीसादडी उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोवारा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. छोटीसादडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गोवंश को राज्य से बाहर ले जाने की सम्भावना है. प्रतापगढ़ गुजरात और मध्यप्रदेश से लगता जिला है.
Saturday, July 2, 2016
प्रतापगढ़ में भारी पुलिस के बीच गोवंश तस्करी पर कार्रवाई. गोवंश छोड़ भागे तस्कर.
छोटीसादडी थाना इलाके के जालोदिया केलुखेदा इलाके में NH113 के पास यह ट्रक मिट्टी में फसने से रुक गया था, तभी ट्रक में गोवंश के कराहने की आवाज़ सुन एक शख्स से ग्रामवासियों को बुला दिया. इसके बाद गौ-रक्षा दल के लोग भी आ पहुंचे. इन्हें आता देख आरोपी फरार हो गए. छोटीसादडी थाना पुलिस भी पहुंची. लंबे समय तक इस बात पर विवाद चलता रहा कि गोवंश को कौनसी गौशाला ले जाना है. बाद में बारावरदा की गौशाला जाने की बात तय हुई और गोवंश को वहीँ ले जाकर उतारा गया. कुल 21 गोवंश को मुक्त कराया गया और 3 गोवंश की ट्रक में ही दम घुटने से मौत हो गई..एडिशनल एसपी गोपाल मेवाडा, प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी वंदना खोरवाल, छोटीसादडी उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोवारा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. छोटीसादडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गोवंश को राज्य से बाहर ले जाने की सम्भावना है. प्रतापगढ़ गुजरात और मध्यप्रदेश से लगता जिला है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment