इस पार्क की रखवाली करने वाला कोई नही है. धरियावद उपखंड प्रशासन द्वारा इस पार्क की सफाई और रखवाली के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. स्थानीय विधायक गोतम लाल मीणा ने भी अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. रोज स्थानीय लोग यहाँ आते हैं और खुद साफ़-सफाई करते हैं. ऐसे में लोगो में रोष है. लोगो का कहना है कि पार्क में रात में शराबी मौज करते हैं और ऐसे में महिलाओं का यहाँ से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता. इसके अलावा माहौल भी खराब रहता है...ऐसे में शराबियों पर कार्रवाई हो, और पार्क के लिए सुरक्षा गार्ड भी लगाया जाए.
Saturday, July 2, 2016
धरियावद का सुभाष पार्क बदहाल. प्रशासन नहीं ले रहा सुध.
इस पार्क की रखवाली करने वाला कोई नही है. धरियावद उपखंड प्रशासन द्वारा इस पार्क की सफाई और रखवाली के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. स्थानीय विधायक गोतम लाल मीणा ने भी अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. रोज स्थानीय लोग यहाँ आते हैं और खुद साफ़-सफाई करते हैं. ऐसे में लोगो में रोष है. लोगो का कहना है कि पार्क में रात में शराबी मौज करते हैं और ऐसे में महिलाओं का यहाँ से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता. इसके अलावा माहौल भी खराब रहता है...ऐसे में शराबियों पर कार्रवाई हो, और पार्क के लिए सुरक्षा गार्ड भी लगाया जाए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment