Saturday, July 2, 2016

धरियावद का सुभाष पार्क बदहाल. प्रशासन नहीं ले रहा सुध.



प्रतापगढ़ के धरियावद में बदहाल पार्क पर लोगो ने सुधार की मांग की है. यह पार्क शहर की खूबसूरती में चार-चाँद लगाने के लिए बनाया तो गया था, पर अब यह शराबियों का अड्डा बन चुका है.

इस पार्क की रखवाली करने वाला कोई नही है. धरियावद उपखंड प्रशासन द्वारा इस पार्क की सफाई और रखवाली के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. स्थानीय विधायक गोतम लाल मीणा ने भी अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. रोज स्थानीय लोग यहाँ आते हैं और खुद साफ़-सफाई करते हैं. ऐसे में लोगो में रोष है. लोगो का कहना है कि पार्क में रात में शराबी मौज करते हैं और ऐसे में महिलाओं का यहाँ से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता. इसके अलावा माहौल भी खराब रहता है...ऐसे में शराबियों पर कार्रवाई हो, और पार्क के लिए सुरक्षा गार्ड भी लगाया जाए.

No comments:

Post a Comment