प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन की ओर से गोद ली हुई बिटिया चन्दा व माया कुमारी से मिलने जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा उनके घर पहुंचे। कलक्टर ने लाड़-प्यार व दुलार करते हुए बिटियाओं का हाल-चाल जाना और स्टेशनरी व अन्य सामान भेंट किया।
छोटी बम्बोरी निवासी चंदा और छायण निवासी माया कुमारी और उसके परिजन जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा को अपने घर के आंगन में देखकर खुशी से झूम उठे। कलक्टर ने भी उतने ही प्यार से बिटियाओं का दुलार किया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने चन्दा व माया को कपड़े, स्टेशनरी व अन्य सामान दिया। कलक्टर ने गोद ली बिटियाओं से इस साल के परीक्षा परिणाम की जानकारी लेकर भविष्य में भी पूरा मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दोनों बिटियाओं से कहा कि उन्हें कोई भी दिक्कत हो तो वह उनसे आकर मिले।
अध्यापिका सरिता मीणा ने बताया कि चन्दा ने इस साल पांचवीं पास की है। वह कक्षा में तीसरे स्थान पर रही है। टीमरवा आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उसने प्रथम स्थान हासिल किया है। वह अब आगे की पढ़ाई टीमरवा आवासीय विद्यालय मेंरहकर पूरी करेगी। जिला कलक्टर ने टीमरवा आवासीय विद्यालय की छात्रावास वार्डन यशोदा सोनी को चन्दा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह अब मेरी बिटिया है और इस नाते पूरी जिम्मेदारी है कि उसे कोई तकलीफ नहीं हो। कलक्टर ने बिटियाकी कोचिंग तथा खाने-पीने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। तीज-त्योहार व अन्य मौकों पर छात्रावास से घर भेजें ताकि छोटीबच्चियों को परिजनों की अनुपस्थिति का अहसास नहीं हो। उन्होंने अध्यापिका आरती पण्ड्या को गोद ली हुई बेटियों के अंग्रेजी शिक्षणका खास ध्यान रखने को कहा। इस मौके पर जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी भेंरुलाल मीणा भी जिलाकलक्टर के साथ मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment