Sunday, July 3, 2016

प्रतापगढ़ में शातिर लूट गेंग से कार और बाइक बरामद. पहले करते थे लूट, फिर मौज-मस्ती में उड़ाते थे पैसे !


प्रतापगढ़ पुलिस ने शातिर लूट गेंग की गिरफ्तारी के बाद लूट के पैसों से खरीदी गई कार और बाइक जब्त कर ली है..इसके अलावा पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी ज़ब्त कर ली है. पूरा मामला धोलापानी थाना इलाके का है. यहाँ सुनसान सड़क पर किसी निजी कंपनी के बाइक सवार दो कर्मचारियों से ये शातिर बदमाश फायरिंग कर 1लाख 65हजार रूपए लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश जारी रखी. कॉल डिटेल और तकनिकी सुचना के आधार पर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि इन्होने लूट के पैसों से कार और बाइक खरीदी है, जिसे पुलिस ने निशानदेही से ज़ब्त करने की कार्रवाई की. सामने आया है कि ये नौजवान लूटेरे मौज-मस्ती के लिए लूट की वारदातें किया करते थे. अब तक ना-जाने कितनी ही वारदातें कर चुके थे. ये आरोपी राजस्थान और मध्यप्रदेश में वारदातें कर चुके हैं. पर अब पुलिस की गिरफ्त में है.

No comments:

Post a Comment