Saturday, July 2, 2016

प्रतापगढ़ में परिवहन मंत्री युनुस खान का आश्वासन साबित हुआ खोखला. अब तक नहीं मिले PWD को 50लाख रूपए.


प्रतापगढ़ में हाल ही में दौरे पर आए परिवहन मंत्री युनुस खान ने बदहाल और विवादित मंदसौर सड़क के सुधार के लिए 50लाख रूपए देने की सार्वजनिक घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा खोखली साबित हुई. अब तक PWD को यह पैसा प्राप्त नहीं हुआ है. और रोड मरम्मत का काम अटका पड़ा है.

प्रतापगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले मंदसौर मार्ग की बदहाली पर लोगो में लंबे समय से रोष है. कई सालों से बदहाल पड़े जिले के इस व्यस्ततम मांग की मरम्मत के लिए परिवहन मंत्री युनुस खान ने मई ने प्रतापगढ़ दौरे पर अधिकारियो को निर्देशित किया था. साथ ही मंच पर सार्वजनीक रूप से विभाग को 50लाख की देने की घोषणा भी की थी. पर यह पैसा आज 2जुलाई तक भी विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में विभाग ने मंत्री के निर्देशन में काम तो शुरू कर दिया, पर ठेकेदार को पैसा दे नहीं पा रहे और काम अटका पड़ा है. विभाग को मंत्री के 50लाख का इंतज़ार है. इस मंदसौर मार्ग की बदहाल पर जिले में लंबे समय से विवाद चल रहा है. कई बार लोगो ने इस मार्ग की मरम्मत से लिए जाम लगाया, धरना दिया, हस्ताक्षर अभियान चलाया. पर कुछ नहीं हुआ. ये मार्ग जिले का व्यस्ततम मार्ग है. अधिकांश व्यापार यहीं से होता है.

यही नहीं, विभाग के अनुसार - मंत्री ने यहाँ तक कहा था कि अग्रिम राशि साधे 3करोड की जरुरत पड़ी तो वो भी अगले एक माह में दिलवा देंगे...पर अभी तो 50 लाख भी नहीं मिले हैं. ऐसे में मंच पर महज़ लोगो के तालियाँ बटोरने के लिए दिए जाने वाले आश्वासन लोगो में अविश्वास की भावना बढा रहे है.

No comments:

Post a Comment